Question :

निर्देश : दिये गये शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

 

दुर्गम


A) सरस
B) सुगम
C) संगम
D) सरल

Answer : B

Description :


‘दुर्गम’ का विलोम शब्द सुगम होता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

शब्द  -    विलोम

सरस   -   नीरस, शुष्क

सरल   -   कठिन


Related Questions - 1


‘नश्वर’ शब्द का विलोम है।


A) शाश्वत
B) चिरंजीवी
C) लौकिक
D) स्थूल

View Answer

Related Questions - 2


“ छिछला ” शब्द का विलोम शब्द कौन-सा है?


A) उजाड़ना
B) तृप्ति
C) पीठ
D) गहरा

View Answer

Related Questions - 3


‘पक्षपाती होने की अपेक्षा ________________ रहने वाले का सम्मान होता है।’ इस वाक्य में पक्षपाती शब्द का विलोम शब्द बताइए, जो कि स्थान में सही अर्थ बतलाता है।


A) सदाचारी
B) नीतिवान
C) अनुशासित
D) निष्पक्ष

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित युग्मों में से विलोम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-


A) जय - पराजय
B) सार्थक - निरर्थक
C) पतन - उन्नति
D) धर्म - पुण्य

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए शब्द के विलोम के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। विकल्प का चयन कीजिए।

 

सबल


A) निर्बल
B) समर्थ
C) अक्षम
D) संबल

View Answer