Question :

निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए शब्द के विलोम के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। विकल्प का चयन कीजिए।

 

लोक


A) संसार
B) परलोक
C) अन्तर्जगत
D) परजगत

Answer : B

Description :


‘लोक’ का विलोम शब्द परलोक है, शेष विकल्प- ‘अन्तर्जगत’ का विलोम शब्द बहिर्जगत, ‘संसार’ का विलोम शब्द निःसंसार होगा।


Related Questions - 1


निर्देश : लिखित शब्द का विलोम शब्द चुनिए।

 

“ अल्पज्ञ ”


A) सर्वज्ञ
B) अभिज्ञ
C) अवज्ञ
D) कृतज्ञ

View Answer

Related Questions - 2


‘शीत’ का विलोम होगा-


A) ठण्ड
B) गीत
C) कृष्ण
D) उष्ण

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए विकल्पों में से “मुर्दनी” शब्द के विपरीतार्थ शब्द का चयन कीजिए।


A) तात्कालिक
B) स्थायी
C) विषाद
D) जीवंतता

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित युग्मों में से विलोम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-


A) गुण - अवगुण
B) देव - दानव
C) सम्मान - आज्ञा
D) तरल - ठोस

View Answer

Related Questions - 5


दिये गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प “क्रूर” का विरुद्धार्थी शब्द दर्शाता है?


A) दयालु
B) बदन
C) सबल
D) अच्छा

View Answer