Question :

निम्नलिखित में कौन-सा विलोम त्रुटिपूर्ण है?


A) अपेक्षा - उपेक्षा
B) अग्रज - अनुज
C) उन्नत - अवगत
D) आदान - प्रदान

Answer : C

Description :


विकल्प (C) में उन्नत का विलोम अवगत त्रुटिपूर्ण है। उन्नत का सही विलोम अवनत होता है। अन्य विलोम – अपेक्षा – उपेक्षा, अग्रज – अनुज तथा आदान – प्रदान।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से “ व्यापक ” शब्द का विरुद्धार्थी शब्द चुनिए।


A) अध्यापक
B) व्यापार
C) विस्तार
D) संकुचित

View Answer

Related Questions - 2


विलोम शब्दों की दृष्टि से इनमें एक युग्म गलत है, वह है-


A) अमित - परिमित
B) सत्कार - निरस्कार
C) आच्छादित - परिच्छन्न
D) सुख - दुःख

View Answer

Related Questions - 3


‘ जोड़ ’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है-


A) गुणा
B) भाग
C) घटाव
D) बाकी

View Answer

Related Questions - 4


‘ परिश्रम ’ का विलोम शब्द है-


A) विश्रांत
B) अश्रम
C) विश्रम
D) विश्राम

View Answer

Related Questions - 5


उसका ह्रदय इनता कोमल है कि मित्र तो क्या वह अपने _________________ को भी चोट नहीं पहुँचा सकता।


A) सहयोगी
B) शत्रु
C) प्रतिरोधी
D) विपक्षी

View Answer