इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
वह कौन-सा मंत्री था जिसने उत्तराधिकारी की लड़ाई मे अशोक की उसके भाइयों के विरूद सहायता की ?
A) विष्णुगुप्त
B) राधागुप्त
C) पुष्यगुप्त
D) उपगुप्त
Related Questions - 2
इनमें से कौन-सा क्षेत्र बहमनी और विजयनगर राजाओं के बीच विवाद का विषय नही था ?
A) कावेरी डेल्टा
B) कृष्ण गोदावरी डेल्टा
C) कोंकण
D) तुंगभद्रा दोआब
Related Questions - 3
बादामी के चालुक्यों द्वारा मंदिर बनाने की विधि की कौन-सी विधि विकसित की गई थी ?
A) नागर विधि
B) द्रविड़ विधि
C) बेसर विधि
D) गोपुरम विधि
Related Questions - 4
किस बौद्ध संन्यासी के प्रभाव में आकर अशोक बौद्ध धर्म का अनुयायी बना ?
A) उपगुप्त
B) उपालि
C) राधागुप्त
D) नागसेन
Related Questions - 5
कंबोडिया के किस शासक ने प्रसिद्ध अंगकोर वाट बनाया ?
A) अनंतवर्मन
B) सूर्यवर्मन I
C) सूर्यवर्मन II
D) चंद्रवर्मन