Question :

इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


बादामी के चालुक्यों द्वारा मंदिर बनाने की विधि की कौन-सी विधि विकसित की गई थी ?


A) नागर विधि
B) द्रविड़ विधि
C) बेसर विधि
D) गोपुरम विधि

View Answer

Related Questions - 2


किस राष्ट्रकूट राजा ने एलोरा में शिव का प्रसिद्घ कैलाश मंदिर बनवाया ?


A) दंतिदुर्ग
B) अमोघवर्ष I
C) कृष्ण I
D) खोटिट्ग

View Answer

Related Questions - 3


आगरा शहर की स्थापना की थी :


A) बहलोल लोदी ने
B) फिरोज तुगलक ने
C) खिज्र खान ने
D) सिकन्दर लोदी ने

View Answer

Related Questions - 4


1857 की क्रांति में एक बड़ी मात्रा में अंग्रेज आदमी एवं औरतों को सुरक्षित व्यवहार का वादा करके मौत के घाट उतार दिया ?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) दिल्ली
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


भगवदगीता के जनक वासुदेव कृष्ण किस श्रत्रिय कुल से संबंध रखते थे ? 


A) पुरू
B) भरत
C) वृष्णी
D) पांचाल

View Answer