Question :

इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


तोल्काप्पियम है -


A) तमिल महाकाव्य
B) बलिदान की किताब
C) पांड्यों की प्रंशसा/स्तुति
D) तमिल व्याकरण की किताब

View Answer

Related Questions - 2


1857 की क्रांति के समय गर्वनर जनरल कौन था ?


A) लॉड डलहौजी
B) लॉर्ड कैनिंग
C) लॉर्ड एलिनबर्ग
D) लॉर्ड ऑकलैंड

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-से उपवेद हैं -

 

i)   शिक्षा

ii)  ज्योतिष

iii) गंधर्व

iv) शिल्प

v)  आयुर

vi) धनुर


A) i, ii, iii और iv
B) iii, iv, v और vi
C) i, iii, iv और v
D) सभी

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से किसने यह विलाप किया कि सोने और चाँदी की ठोस ईटें रोमन साम्राज्य से भारत मे बह रही हैं ?


A) पेरिप्लस का गुमनाम लेखक
B) प्लिनी, द एलडर
C) स्टर्बो
D) प्टोलेमी

View Answer

Related Questions - 5


भगवदगीता के जनक वासुदेव कृष्ण किस श्रत्रिय कुल से संबंध रखते थे ? 


A) पुरू
B) भरत
C) वृष्णी
D) पांचाल

View Answer