इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
सिंध के संलग्न होने के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
A) लॉर्ड आकलैंड
B) लॉड एलनबरों
C) लॉड डलहौजी
D) लॉर्ड हार्डिग
Related Questions - 2
कौन-सा आदिवासी विद्रोह उनके क्षेत्र में ईसाई मिशनरीज कार्यकलापों के विरूद्ध आदिवासियों की प्रतिक्रिया का एक अच्छा उदाहरण है ?
A) चेनचू विद्रोह
B) कोया विद्रोह
C) मुंडा विद्रोह
D) चेर विद्रोह
Related Questions - 3
इनमें से किस गुप्त राजा ने मौर्यकाल की प्रसिद्ध सुदर्शन झील की मरम्मत इतिहास में द्वितीय बार कराई ? पहली बार मरम्मत रूद्रदामन I ने करवाई थी
A) समुद्रगुप्त
B) स्कन्दगुप्त
C) चंद्रगुप्त I
D) चंद्रगुप्त II
Related Questions - 4
किस सिलोन शासक ने स्वयं की अशोक के पदचिन्हों का प्रतिरूप बनाया ?
A) महाबली
B) वीरसिहं
C) तिस्य
D) रानासिंह
Related Questions - 5
गुरिल्ला युद्धविद्या मराठा महारथी थे। यह लड़ाकू विद्या दक्कन में उनके उत्थान और संकट में एक मजदबूत शक्ति बनने की वजह थी। ये विद्या उन्होंने किससे सीखी ?
A) बहमनी सल्तनत के महमूद गवाँ से
B) अहमदनगर के मलिक अम्बर से
C) मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह से
D) अहमदनगर की चांदबीबी से