Question :

इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भगवदगीता के जनक वासुदेव कृष्ण किस श्रत्रिय कुल से संबंध रखते थे ? 


A) पुरू
B) भरत
C) वृष्णी
D) पांचाल

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-से कथन मेगास्थनीज की इंडिका के बारे में असत्य हैं ?

 

i   यह अपने मौलिक रूप में उपलब्ध हैं।

ii  यह मौर्यकाल के शहर और सेना प्रशासन के बारे में एक विस्तृत लेखाजोखा देता है।

iii  इसने मौर्य समाज को सात श्रेणियों में बाँटा है।

iv भारत में यह मौर्यकाल में गुलामी के प्रचलन और सूदखोरी का साक्षी है।

 

उत्तर चुनिए :


A) सिर्फ i
B) ii और iv
C) iii और iv
D) i और iv

View Answer

Related Questions - 3


कब और किसने शक युग प्रारंभ किया ?


A) 58 ई. पू. - कडफीस
B) 78 ई. पू. - रूद्रदमन I
C) 58 ई. पू. - विक्रमादित्य
D) 78 ई. पू. - कनिष्क

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा पल्लव राजा शंकराचार्य का समकालीन था ?


A) महेन्द्रवर्मन I
B) नरसिंहवर्मन II
C) नंदीवर्मन II
D) दंतीवर्मन

View Answer

Related Questions - 5


आलवार कौन थे ?


A) शैव संत
B) वैष्णव संत
C) शैव और वैष्णव दोनों संत
D) ब्राह्मा का उपासक

View Answer