इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
वह कौन-सा अंग्रेज जनरल था जिसने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को राजद्रोहियों का ‘सर्वोत्तम और बहादुर सेना प्रमुख’ माना ?
A) सर कोलिन कैंपबेल
B) मेजर जनरल हैवलॉक
C) सर जेम्स आउट्रम
D) सर ह्यूरोज
Related Questions - 2
औरंगजेब ने दक्षिण में, जिन दो राज्यों को विजय किया था, वह थे :
A) अहमदनगर एवं बीजापुर
B) बीदर एवं बीजापुर
C) बीजापुर एवं गोलकुण्डा
D) गोलकुण्डा एवं अहमदनगर
Related Questions - 3
उत्तरमेरूर शिलालेख हमें जानकारी देते हैं -
A) चोलों का उद्गम
B) राजराजा I के सैनिक अधिकार
C) चोल और शैलेन्द के बीच कू़टनीतिज्ञ संबंध
D) चोलों का स्वायत्त ग्रामीण प्रशासन
Related Questions - 4
इन प्रसद्धि प्राचीन भारतीय खगोलशास्त्रियों, गणितज्ञों को कालक्रम के अनुसार लगाइएः
i) वराहमिहिर
ii) भाष्कर
iii) आर्यभट्ट
iv) ब्रह्मगुप्त
कूट -
A) i,iii, iv और ii
B) iii, i, iv और ii
C) ii, iv, i और iii
D) iv, ii,iii और i
Related Questions - 5
किस सिलोन शासक ने स्वयं की अशोक के पदचिन्हों का प्रतिरूप बनाया ?
A) महाबली
B) वीरसिहं
C) तिस्य
D) रानासिंह