इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
इसमें से कौन-सा जोड़ा सही है -
A) संघ - बुद्ध का मठ
B) चैत्य - बुद्ध का आदेश या संगठन
C) स्तूप - एक प्रकार का मकबरा जहाँ बुद्ध के स्मारक चिह्र
D) विहार - एक बौद्ध सभा भवन या मंदिर
Related Questions - 2
कौन-सा कूट सही जोड़े रखता है ?
नेता आदिवासी विद्रोह
A बुद्धो भगत I कोंड विद्रोह 1846-48
B अल्लूरी सीताराम II कोल विद्रोह 1831-32
C चक्र बिसायी III कच्चा नाग विद्रोह 1882
D शंभूधन IV कोया विद्रोह 1933-34
कूटः
A) A-II, B-IV, C-I, D-III
B) A-I, B-IV, C-III, D-II
C) A-IV, B-II, C-I, D-III
D) A-III, B-I, C-II, D-IV
Related Questions - 3
शम्भाजी एक मुगल महानुभाव द्वारा पकड़े गए और औरंगजेब के आदेशानुसार 1689 में फांसी पर लटकाए गए। वह मुगल महानुभाव कौन थे और शम्भाजी कहाँ पकड़े गए ?
A) शाइस्ता खाँ - पुरंदर
B) दिलेर खाँ - रायगढ़
C) राजा जयसिंह - जिन्जी
D) मुक्करब खाँ - संगमेश्वर
Related Questions - 4
नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?
(I) यह 1860 मे लिखा गया।
(II) इसके लेखक पेमचंद थे।
(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।
(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।
कूटः
A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV
Related Questions - 5
भारत में लड़कियों की पढ़ाई हेतु किसने कार्यालयी अनुमोदन दिलवाया ?
A) डलहौजी
B) विलियम बैंटिक
C) हार्डिग
D) एलिनब्रॉट