Question :

इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


अराविदु राजवंश का संस्थापक कौन था और उसकी राजधानी कौन-सी थी ?


A) राम राय - विजयनगर
B) वीर नरसिंह - चंद्रगिरी
C) अच्युत देवराय - शिवसमुद्रम
D) तिरूमल - पेनुकोंडा

View Answer

Related Questions - 2


1857 की क्रांति के समय गर्वनर जनरल कौन था ?


A) लॉड डलहौजी
B) लॉर्ड कैनिंग
C) लॉर्ड एलिनबर्ग
D) लॉर्ड ऑकलैंड

View Answer

Related Questions - 3


पुरन्डर की संधि शिवाजी ने कब और किसके साथ की ?


A) 1645 शाइस्ता खां
B) 1650 अफजल खां
C) 1660 राजा जसवंत सिंह
D) 1665 राजा जयसिंह

View Answer

Related Questions - 4


किस गुप्त राजा ने अपने शासन काल के अंतिम काल में बौद्ध धर्म को गले लगाया और नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना की ?


A) कुमारगुप्त-II
B) चन्द्रगुप्त-I
C) कुमारगुप्त-I
D) चन्द्रगुप्त-II

View Answer

Related Questions - 5


सिन्धु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरों में कुओं के अवशेष मिले थे ?


A) हड़प्पा
B) कालीबंगा
C) लोथल
D) मोहनजोदड़ो

View Answer