इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
इसमें से कौन-सा जोड़ा सही है ?
A) सारनाथ - बुद्ध का जन्म स्थान
B) लुंबिनी - जहाँ बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) बोध गया - वह स्थान जहाँ उसने अपना व्याख्यान दिया
D) कुशीनगर - बुद्ध का मृत्युस्थल
Related Questions - 2
अर्थशास्त्र के बारे मे कौन-सा वाक्य सच है ?
i) वह एक मौर्य राजनैतिक, अर्थव्यवस्था और शासन पर एक निबंध पुस्तक है।
ii) इसकी तिथि और लेखन बिना किसी विवाद एक पूर्णतः प्रतिष्ठित सत्य है।
iii) दुर्भाग्य से इसकी प्रमाणिकता का साक्षी कोई अन्य माध्यम नहीं है।
उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii और iii
C) i और ii
D) सभी
Related Questions - 3
किस चीनी बौद्धयात्री ने हर्ष के साम्राज्य का दौरा किया था ?
A) इत्सिंग
B) फाहियान
C) ह्वेनसांग
D) वेंग ह्रूान ट्सी
Related Questions - 4
इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Related Questions - 5
कंबोडिया के किस शासक ने प्रसिद्ध अंगकोर वाट बनाया ?
A) अनंतवर्मन
B) सूर्यवर्मन I
C) सूर्यवर्मन II
D) चंद्रवर्मन