Question :

इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा सीरिया के राजा एनटिओकस-I का राजदूत था जो बिंदुसार के दरबार में भेजा गया ?


A) मेगास्थनीज
B) डायमेकस
C) दीमाचस
D) एंटीगोनस

View Answer

Related Questions - 2


किस सातवाहन राजा ने पश्चिमी भारत के शक शासक रूद्रदामन I की लड़की से विवाह किया  ?


A) गौतमीपुत्र सतकर्णी
B) गौतमीपुत्र सतकर्णी
C) यज्ञश्री सतकर्णी
D) वशिष्ठी पुत्र पुलुवामी

View Answer

Related Questions - 3


शम्भाजी एक मुगल महानुभाव द्वारा पकड़े गए और औरंगजेब के आदेशानुसार 1689 में फांसी पर लटकाए गए। वह मुगल महानुभाव कौन थे और शम्भाजी कहाँ पकड़े गए ?


A) शाइस्ता खाँ - पुरंदर
B) दिलेर खाँ - रायगढ़
C) राजा जयसिंह - जिन्जी
D) मुक्करब खाँ - संगमेश्वर

View Answer

Related Questions - 4


अकबर अनपढ़ थाः


A) प्रायः सच है।
B) पूणर्तः संदेहास्पद है।
C) प्रायः गलत है।
D) बिना किसी सन्देह के सच है।

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा मुगल-मकबरा ताजमहल का आदि स्वरूप का है ? यह पहला मकबरा एक बहुत बड़े पार्क से घिरा हुआ बीच में रखा है।


A) दिल्ली का हुमायूँ मकबरा
B) लाहौर का जहांगीर मकबरा
C) आगरा काएत्मा-उद्-दौला का मकबरा
D) फतेहपुर सीकरी में सलीम चिस्ती का मकबरा

View Answer