इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
जैनों से दिगंबर और श्वेतांबर अलगाव कब हुआ ?
A) पांचवी शताब्दी ई ͦ पू ͦ
B) तीसरी शताब्दी ई ͦ पू ͦ
C) पहली शताब्दी ई ͦ पू ͦ
D) पहली शताब्दी ई ͦ
Related Questions - 2
इनमें से कौन-से कानून 1856 में अंगे्जी हुकूमत द्वारा पास किए गए ?
(i) हिन्दू विधवा पुनर्विवाह कानून
(ii) सती प्रथा का अंत (रेगुलेशन XVII)
(iii) धार्मिक अयोग्यता कानून
(iv) सामान्य सेवा भर्ती कानून
उत्तर चुनिए.
A) i और iii
B) ii और iv
C) i,ii और iv
D) i, ii और iii
Related Questions - 3
इनमें से जोड़े सुमेलित हैं ?
A) हड़प्पा - डॉकयार्ड
B) लोथल - मंदिरनुमा ढांचे
C) सुरकोटडा - घोड़ों के अवशेष
D) मोहनजोदड़ो - दफनाने का स्थान
Related Questions - 4
हड़प्पन सभ्यता मे भवनों का निर्माण किससे गया किया था ?
A) ग्रेनाइट
B) जले हुए ईंटों ( Burnt Bricks)
C) संगमरमर (Marble)
D) सैंड स्टोन
Related Questions - 5
किसने एलोरा में दस अवतार और रावण का मंदिर बनाया ?
A) दंतिदुर्ग
B) अमोघवर्ष I
C) कृष्ण I
D) इन्द्र I