Question :

इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


‘डाक्ट्रिन ऑफ लेप्स’ के आविष्कारक थे -


A) कार्नवालिस
B) रॉबर्ट क्लाइव
C) लॉर्ड हेस्टिग्ंस
D) डलहौजी

View Answer

Related Questions - 2


अवध का संस्थापक कौन था ?


A) शुजाउद्दौला
B) सआदत खान बुरहान-उल-मुल्क
C) आसफ-उद्-दौला
D) सफदर जंग

View Answer

Related Questions - 3


“आनंद मठ” पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?


A) अरविन्द घोष
B) रविंद्रनाथ टैगोर
C) बंकिम चंद्र चटर्जी
D) सुभाष चंद्र बोस

View Answer

Related Questions - 4


किसने 1870 में भारतीय सुधार संगठन (Indian Reform Association) बनाया ?


A) रामोहन राय
B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
C) केशवचंद्र सेन
D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर

View Answer

Related Questions - 5


वह कौन-सा पुर्तगाली गर्वनर था जो भारत में 1511 में कृष्णदेव राय के साथ मित्रता संधि की थी ?


A) वास्को डि गामा
B) अल्बुकर्क
C) डी अल्मीडिया
D) नीन्हों डा. कुन्हा

View Answer