Question :

इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


प्रारंभिक 10वीं शताब्दी में किस साम्राज्य का एक अरब यात्री अल मसूदी ने दौरा किया ?


A) धर्मपाल
B) इंद्र III
C) मिहिरभोज
D) लक्ष्मण सेन

View Answer

Related Questions - 2


अंग्रेजों ने कब अंग्रेजी को निर्देश देने का माध्यम बनाया ?


A) 1813
B) 1833
C) 1835
D) 1844

View Answer

Related Questions - 3


बंबई में कांमगारों-मजदूरों की प्रथम सभा के संगठन का जिम्मेदार कौन था ?


A) एन. एम. जोशी
B) वी. पी. वाडिया
C) अरूणा आसफ अली
D) एन. एम. लोखाण्डे

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-से कथन मेगास्थनीज की इंडिका के बारे में असत्य हैं ?

 

i   यह अपने मौलिक रूप में उपलब्ध हैं।

ii  यह मौर्यकाल के शहर और सेना प्रशासन के बारे में एक विस्तृत लेखाजोखा देता है।

iii  इसने मौर्य समाज को सात श्रेणियों में बाँटा है।

iv भारत में यह मौर्यकाल में गुलामी के प्रचलन और सूदखोरी का साक्षी है।

 

उत्तर चुनिए :


A) सिर्फ i
B) ii और iv
C) iii और iv
D) i और iv

View Answer

Related Questions - 5


रिक्त स्थान की पूर्ति करेंः

 

" तेनालीराम "  विजयनगर साम्राज्य के _______________ राजा के दरबार में राजकवि थे। 


A) विष्णु देव राय
B) कृष्ण देव राय
C) नरसिम्ह देव राय
D) तिरूमला देव राय

View Answer