इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
इन प्रसद्धि प्राचीन भारतीय खगोलशास्त्रियों, गणितज्ञों को कालक्रम के अनुसार लगाइएः
i) वराहमिहिर
ii) भाष्कर
iii) आर्यभट्ट
iv) ब्रह्मगुप्त
कूट -
A) i,iii, iv और ii
B) iii, i, iv और ii
C) ii, iv, i और iii
D) iv, ii,iii और i
Related Questions - 2
Related Questions - 3
कौन-सा कानून श्रम निर्वाचन क्षेत्रों द्वारा पहली बार श्रम प्रतिनिधियों के निर्वाचन की अनुमति देता है ?
A) इंडिया कौंसिल एक्ट - 1909
B) भारत सरकार का कानून - 1919
C) भारत सरकार का कानून - 1935
D) औद्योगिक वाद-विवाद कानून - 1947
Related Questions - 4
डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?
i) जैतपुर (उत्तर प्रदेश)
ii) उदयपुर (मध्य प्रदेश)
iii) सतारा (महाराष्ट्र)
iv) बघात (पंजाब)
कूट
A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii
Related Questions - 5
इनमें से कौन-सी किताब गुप्त मौर्यों के कौटिल्य की अर्थशास्त्र पुस्तक :
A) कमंदक की नीतिसार
B) अमरसिंह की अमरकोश
C) शूद्रक की मृच्छकटिकम्
D) नारंदा की धर्मशास्त्र