इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
विभिन्न सिंधु स्थलों पर पाए गए कंकालों की मानव शरीर रचना अध्ययन के पश्चात् कौन-सी जाति सिंधु सभ्यता की निर्माता मानी गई है ?
i) अलपाइन
ii) मैडिटरेनियन
iii) मंगलॉयड
iv) प्रोटो आस्टोलॉयड
v) सीमाइट
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
A) i, ii, iii और iv
B) ii, iii, iv और v
C) i, iii, iv और v
D) सभी
Related Questions - 2
अराविदु राजवंश का संस्थापक कौन था और उसकी राजधानी कौन-सी थी ?
A) राम राय - विजयनगर
B) वीर नरसिंह - चंद्रगिरी
C) अच्युत देवराय - शिवसमुद्रम
D) तिरूमल - पेनुकोंडा
Related Questions - 3
1857 की क्रांति में एक बड़ी मात्रा में अंग्रेज आदमी एवं औरतों को सुरक्षित व्यवहार का वादा करके मौत के घाट उतार दिया ?
A) लखनऊ
B) कानपुर
C) दिल्ली
D) इलाहाबाद
Related Questions - 4
Related Questions - 5
अशोक के बाद मौर्य साम्राज्य पश्चिमी और पूर्वी दो भागों में बंट गया। बाद के किस मौर्य राजा के शासन में ये दो भाग फिर से मिल गए ?
A) दशरथ
B) सालिसुक
C) बृहदरथ
D) सम्पति