इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
शिवाजी किसके साथ मिलकर कर्नाटक प्रदेश के बाजीपुर के कुछ भागों को अपने अधीन करने गए ?
A) गोलकुंडा के कुतुबशाही के साथ
B) अहमदनगर के निजामशाही के साथ
C) मुगल
D) पेनुकोंडा के अरविडु राजवंश
Related Questions - 2
वह कौन-सा पुर्तगाली गर्वनर था जो भारत में 1511 में कृष्णदेव राय के साथ मित्रता संधि की थी ?
A) वास्को डि गामा
B) अल्बुकर्क
C) डी अल्मीडिया
D) नीन्हों डा. कुन्हा
Related Questions - 3
Related Questions - 4
कौन-सा कूट सही जोड़े रखता है ?
नेता आदिवासी विद्रोह
A बुद्धो भगत I कोंड विद्रोह 1846-48
B अल्लूरी सीताराम II कोल विद्रोह 1831-32
C चक्र बिसायी III कच्चा नाग विद्रोह 1882
D शंभूधन IV कोया विद्रोह 1933-34
कूटः
A) A-II, B-IV, C-I, D-III
B) A-I, B-IV, C-III, D-II
C) A-IV, B-II, C-I, D-III
D) A-III, B-I, C-II, D-IV
Related Questions - 5
इंडियन एजूकेशन कमीशन 1882 का अध्यक्ष कौन था ?
A) थॉमस रेले
B) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर
C) मैकाले
D) सादलर