इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
बाणभट्ट लेखक थे :
i पार्वती परिणय
ii कादंबरी
iii हर्षचरित
iv पंचतंत्र
v रत्नामलिका
A) i ,ii और iii
B) ii,iii और iv
C) iii, iv और v
D) i,iii और iv
Related Questions - 2
किस बौद्ध संन्यासी के प्रभाव में आकर अशोक बौद्ध धर्म का अनुयायी बना ?
A) उपगुप्त
B) उपालि
C) राधागुप्त
D) नागसेन
Related Questions - 3
Related Questions - 4
किसके शासनकाल में प्रसिद्ध मंगोल चंगेज खान ख्वारिज्म के राजकुमार जलालुद्दीन का पीछा करते हुए भारत की सीमाओं तक आया था ?
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) बलबन
C) मुहम्मद तुगलक
D) इल्तुतमिश
Related Questions - 5
कब और किसने शक युग प्रारंभ किया ?
A) 58 ई. पू. - कडफीस
B) 78 ई. पू. - रूद्रदमन I
C) 58 ई. पू. - विक्रमादित्य
D) 78 ई. पू. - कनिष्क