इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
किसके शासन में उत्तर-पश्चिम से भारत में आकर सेंट थॉमस ने ईसाई धर्म को बढ़ाया ?
A) मेनांदर
B) मोंगा
C) गोंडोफर्निस
D) वासुदेव
Related Questions - 2
स्वामी दयानंद ने कहा -
i) वेदों को भ्रमकारी बताया।
ii) मूर्तिपूजा, विधि-विधान और पुजारी प्रथा का विरोध।
iii) पुराणों को झूठ से भरा बताया।
iv) रामायण और महाभारत दो महाकाव्यों को सिर्फ दो अच्छी साहित्यिक पुस्तके बताया।
v) जन्म के आधार पर जाति प्रथा की रक्षा की।
A) ii
B) ii, iii और iv
C) iii, iv और v
D) ii, iv और v
Related Questions - 3
किस चालुक्य राजा ने 625 में परशियन राजा खुसरो II के पास दूत भेजा था और एक पत्र प्राप्त किया था जैसा कि अजंता गुफा की चित्रकला में दिखाया गया है ?
A) कीर्तिवर्मन I
B) विक्रमादित्य
C) पुलकेशिन II
D) विजयादित्य
Related Questions - 4
इन समितियों की स्थापना का ऐतिहासिक क्रम क्या है ?
i) आर्य समाज
ii) तत्वबोधिनी सभा
iii) प्रार्थना समाज
iv) रामकृष्ण मिशन
v) दक्कन शिक्षा समिति
vi) इंडियन नेशनल सोसल कांफ्रेंस
A) iii, iv, ii, i, v और vi
B) ii, v, iv, vi, i और iii
C) v, iv, ii, i, iii और vi
D) ii, iii,i, v, vi और iv
Related Questions - 5
“आनंद मठ” पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
A) अरविन्द घोष
B) रविंद्रनाथ टैगोर
C) बंकिम चंद्र चटर्जी
D) सुभाष चंद्र बोस