Question :

इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


ब्रह्मणों द्वारा भागवत धर्म कब पकड़कर सामान्य रूप से लिया गया और वैष्णव धर्म विशिष्टा से स्वीकार किया गया ?              


A) मौर्यकाल
B) पुरा मौर्यकाल
C) गुप्त काल
D) पुरा गुप्तकाल

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा मगध शासक वैशाली की प्रसिद्ध नृत्यांगना आम्रपाली के प्यार में पड़ गया था ?


A) बिंदुसार
B) महापदम्
C) अज्ञातशत्रु
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 3


बादामी के चालुक्य का ऐतिहासिक महत्वपूर्ण साहित्यिक स्रोत विक्रमांकचरित के लेखक कौन हैं ?


A) रविकीर्ति
B) मंगाली
C) वाण
D) बिल्हण

View Answer

Related Questions - 4


हर्ष का दरबारी कवि कौन था ? 


A) भारवि
B) रविकीर्ति
C) वाणभट्ट
D) विष्णु शर्मा

View Answer

Related Questions - 5


कोविलकोंडा की लड़ाई में कौन-सा आदिलशाही राजा कृष्णदेवराय द्वारा मारा गयाः


A) इस्माइल आदिलशाह
B) मुहम्मद आदिलशाह
C) युसूफ आदिलशाह
D) फिरोज आदिलशाह

View Answer