Question :

इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन-से कार्य ने सर्वप्रथम नृपत्व के उद्गम/आरंभ के लिए एक उपाख्यान के रूप में कार्य किया ? 


A) ऋग्वेद
B) ऐतरेय ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद
D) धनुर्वेद

View Answer

Related Questions - 2


किसने पहले ब्राह्मणों को ‘भूमि उपहार’ की रीति शुरू की ?


A) सातवाहन
B) शुंग
C) कण्व
D) गुप्त

View Answer

Related Questions - 3


सिराज-उद्-दौला के विरूद्ध षड्यंत्र रचने में अंग्रेजों ने अनेक विशिष्ट व्यक्तियों को अपने साथ मिलाया। लेकिन उनमे से एक षंड्यंत्रकारी ने पहले से तय लूट के हिस्से की बजाय एक बड़े हिस्से की मांग की। जिसकी संतुष्टि के लिए क्लाइव ने कुख्यात साजिश रची ?


A) माणिक चंद
B) जगत सेठ
C) राय दुर्लभ
D) अमीनचंद

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन आठ दिल्ली सल्तनतों के शासनकाल का साक्षी रहा है  ?

 

i   अलाउद्दीन खिलजी

ii  नसीरूद्दीन खुसरो

iii  अमीर खुसरों

iv गियासुद्दीन तुगलक

 

कूटः


A) i, iii और iv
B) ii और iv
C) केवल iii
D) i, ii v और vi

View Answer

Related Questions - 5


ताक्कोलम की प्रसिद्ध लड़ाई में कौन-सा चोल राजा राष्ट्रकूट राजा कृष्ण III हारा से था ?


A) आदित्य
B) कुलोतुंग I
C) राजाधिराज
D) परांतक I

View Answer