Question :

इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

View Answer

Related Questions - 2


गुप्त युग किसके द्वारा और कब प्रारंभ हुआ ?


A) घटोत्कच 300 ए डी में
B) श्री गुप्त 310 ए डी में
C) समुद्रगुप्त 324 ए डी में
D) चंद्रगुप्त I 320 एडी में

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन दिल्ली सल्तनतों के आठ सुल्तानों के शासनकाल का साक्षी रहा है ?


A) जियाउद्दीन बरनी
B) शम्स ए-सिराज अफीक
C) मिन्हाज-उस-सिराज
D) अमीर खुसरो

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-से कानून 1856 में अंगे्जी हुकूमत द्वारा पास किए गए ?

 

(i) हिन्दू विधवा पुनर्विवाह कानून

(ii) सती प्रथा का अंत (रेगुलेशन XVII) 

(iii) धार्मिक अयोग्यता कानून 

(iv) सामान्य सेवा भर्ती कानून

 

उत्तर चुनिए.


A) i और iii
B) ii और iv
C) i,ii और iv
D) i, ii और iii

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन परिवार के नाम से प्रसिद्ध थे ?


A) सी. वी. रमन पिल्लै
B) सी. एन. मुदालियर
C) ई. वी. रामास्वामी नायकर
D) के. रामकृष्ण पिल्लै

View Answer