Question :

इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन अलीगढ़ आंदोलन का संस्थापक था ?


A) मुहम्मद इकबाल
B) अबुलकलाम आजाद
C) मुहम्मद अली
D) सर सैयद अहमदखान

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय गणित का उद्गम पाया जा सकता है :


A) उपनिषद
B) आरण्यक
C) शुल्वसूत्र
D) कोई नही

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-से कार्य ने सर्वप्रथम नृपत्व के उद्गम/आरंभ के लिए एक उपाख्यान के रूप में कार्य किया ? 


A) ऋग्वेद
B) ऐतरेय ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद
D) धनुर्वेद

View Answer

Related Questions - 4


किस वैदिक संहिता में भारतीय संगीत है ?


A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद

View Answer

Related Questions - 5


शिल्पी और कारीगर किस मुख्य वर्ण से आए ? 


A) वैश्य
B) शूद्र
C) क्षत्रिय
D) पंचमवर्ण

View Answer