Question :

इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


कुल कितने नयनार परंपरा के मुताबिक होने चाहिए ?


A) बारह
B) पंद्रह
C) साठ
D) तिरसठ

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-से जोड़े सुमेलित हैंः


A) हौज खास - अलाउद्दीन खिलजी
B) सीरी फोर्ट - इल्तुतमिश
C) कुतुबमीनार - मुहम्मद बिन तुगलक
D) तुगलकाबाद - अलाउद्दीन खिलजी

View Answer

Related Questions - 3


चन्गुप्त II का दरबार किसके द्वारा सुशोभित किया गया था ?

  

(i) कालिदास

(ii) विशाखदत्त

(iii)  अमरसिंह

(iv) वराहमिहिर

(v)   हरिसेन

 

उत्तर चुनिएः


A) i, ii और iv
B) ii, iii और v
C) i, iii और iv
D) iii, iv और v

View Answer

Related Questions - 4


1928 में स्थापित आंध्र प्रोविशियल रैय्यत (किसान सूबा) एसोसिएसन का पहला अध्यक्ष कौन था ?  


A) सी. वी. रत्नम्
B) एन. जी रंगा
C) पट्टभी सीतारमैया
D) टी. प्रकाशम

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन आठ दिल्ली सल्तनतों के शासनकाल का साक्षी रहा है  ?

 

i   अलाउद्दीन खिलजी

ii  नसीरूद्दीन खुसरो

iii  अमीर खुसरों

iv गियासुद्दीन तुगलक

 

कूटः


A) i, iii और iv
B) ii और iv
C) केवल iii
D) i, ii v और vi

View Answer