Question :

इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?


A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री

View Answer

Related Questions - 2


किस चालुक्य राजा ने 625 में परशियन राजा खुसरो II के पास दूत भेजा था और एक पत्र प्राप्त किया था जैसा कि अजंता गुफा की चित्रकला में दिखाया गया है ?


A) कीर्तिवर्मन I
B) विक्रमादित्य
C) पुलकेशिन II
D) विजयादित्य

View Answer

Related Questions - 3


स्वामी दयानंद ने कहा -

 

i)   वेदों को भ्रमकारी बताया।

ii)  मूर्तिपूजा, विधि-विधान और पुजारी प्रथा का विरोध।

iii) पुराणों को झूठ से भरा बताया।

iv) रामायण और महाभारत दो महाकाव्यों को सिर्फ दो अच्छी साहित्यिक पुस्तके बताया।

v)  जन्म के आधार पर जाति प्रथा की रक्षा की।


A) ii
B) ii, iii और iv
C) iii, iv और v
D) ii, iv और v

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा मगध शासक वैशाली की प्रसिद्ध नृत्यांगना आम्रपाली के प्यार में पड़ गया था ?


A) बिंदुसार
B) महापदम्
C) अज्ञातशत्रु
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा साहित्य ‘द्रविड़ वेद’ के नाम से जाना जाता है ?


A) प्रभंद
B) तेवरम
C) इत्तुतागई
D) पट्टुपट्टु

View Answer