इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(i) उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।
(ii) वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।
(iii) अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।
(iv) इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की
(v) 1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।
दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v
Related Questions - 2
जैनों से दिगंबर और श्वेतांबर अलगाव कब हुआ ?
A) पांचवी शताब्दी ई ͦ पू ͦ
B) तीसरी शताब्दी ई ͦ पू ͦ
C) पहली शताब्दी ई ͦ पू ͦ
D) पहली शताब्दी ई ͦ
Related Questions - 3
किस गुप्त राजा ने अपने शासन काल के अंतिम काल में बौद्ध धर्म को गले लगाया और नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना की ?
A) कुमारगुप्त-II
B) चन्द्रगुप्त-I
C) कुमारगुप्त-I
D) चन्द्रगुप्त-II
Related Questions - 4
ब्रह्मणों द्वारा भागवत धर्म कब पकड़कर सामान्य रूप से लिया गया और वैष्णव धर्म विशिष्टा से स्वीकार किया गया ?
A) मौर्यकाल
B) पुरा मौर्यकाल
C) गुप्त काल
D) पुरा गुप्तकाल
Related Questions - 5
दिल्ली शहर का निर्माण प्रारम्भ करने वाला इनमें से कौन-सा तोमर शासक था ?
A) अनंगपाल
B) वज्राता
C) रूद्रन
D) देवराज