Question :

निम्न में कौन सा शब्द तत्सम है?


A) चक्र
B) चाँद
C) छेद
D) छत

Answer : A

Description :


चक्र तत्सम शब्द हैं, जिसका तद्भव शब्द चाक है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव  -  तत्सम

चाँद  -  चंद्र

छेद  -  छिद्र

छत  -  क्षत


Related Questions - 1


‘स्फूर्ति’ शब्द का तद्भव शब्द है-


A) सुग्गा
B) सौत
C) फुर्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से ‘तद्भव- तत्सम’ का कौन-सा एक युग्म गलत है?


A) हल्दी - हरिद्रा
B) अफीम - अहिफेन
C) अदरक - आर्द्रक
D) सेठ - श्रेष्ठ

View Answer

Related Questions - 3


‘ढीठ’ शब्द का तत्सम है-


A) दृष्ट
B) पुष्ट
C) दृश्य
D) धृष्ट

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन तद्भव शब्द है?


A) दिनकर
B) दिवाकर
C) प्रभाकर
D) सूरज

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द को पहचानिए-


A) कोयल
B) कुक्कुर
C) लाख
D) भीतर

View Answer