Question :

निम्न में कौन सा शब्द तत्सम है?


A) चक्र
B) चाँद
C) छेद
D) छत

Answer : A

Description :


चक्र तत्सम शब्द हैं, जिसका तद्भव शब्द चाक है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव  -  तत्सम

चाँद  -  चंद्र

छेद  -  छिद्र

छत  -  क्षत


Related Questions - 1


‘ढीठ’ शब्द का तत्सम है-


A) दृष्ट
B) पुष्ट
C) दृश्य
D) धृष्ट

View Answer

Related Questions - 2


एक तद्भव शब्द है-


A) अटल
B) आतुर
C) अतिथि
D) अजिर

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) खेत
B) नैहर
C) निर्मम
D) कुछ

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?


A) सुमिरण
B) श्रावण
C) खर्पर
D) अर्पण

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है-


A) दही
B) जीर्ण
C) गयंद
D) गाहक

View Answer