Question :

निम्नलिखित शब्दों में से अर्ध-तत्सम शब्द को पहचानिए-


A) रात्रि
B) दई
C) बच्चा
D) कान

Answer : B

Description :


दई ‘अर्ध-तत्सम’ शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम  -   तद्भव

रात्रि  -  रात

वत्स  -  बच्चा

कर्ण  -   कान


Related Questions - 1


‘तिक्त’ शब्द का तद्भव है-


A) तीता
B) तीखा
C) तिक्ता
D) तिखन

View Answer

Related Questions - 2


‘लवण’ का तद्भव क्या होगा?


A) नोन
B) नमक
C) लवंग
D) क्षार

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में तत्सम शब्द हैं-


A) करोड़
B) तेल
C) पीपल
D) दिवस

View Answer

Related Questions - 4


‘मत्स्य’ शब्द का तद्भव रुप है।


A) मतवाली
B) मचली
C) मस्ती
D) मछली

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में तद्भव शब्द है-


A) अचरज
B) अंधकार
C) अंगरक्षक
D) आशा

View Answer