Question :

निम्नलिखित में से ‘तद्भव- तत्सम’ का कौन-सा एक युग्म गलत है?


A) हल्दी - हरिद्रा
B) अफीम - अहिफेन
C) अदरक - आर्द्रक
D) सेठ - श्रेष्ठ

Answer : D

Description :


सेठ – श्रेष्ठ का शब्द युग्म गलत है, इसका सही तद्भव-तत्सम शब्द-युग्म – सेठ का श्रेष्ठी होगा। शेष विकल्प सही हैं।


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा तत्सम शब्द नहीं है।


A) चक्षु
B) उष्ट्र
C) दधि
D) सिंगार

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) हँसी
B) कपूर
C) ओज
D) आम

View Answer

Related Questions - 3


‘मक्खन’ का तत्सम शब्द है-


A) माखन
B) माक्षण
C) मषक्ष
D) म्रक्षण

View Answer

Related Questions - 4


‘तद्भव’ शब्द निर्दिष्ट कीजिए-


A) आधा
B) कूप
C) विद्या
D) व्योम

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) चाँद
B) चन्द्रमा
C) चन्दर
D) चन्द

View Answer