Question :

जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं वे कहलाते हैं-


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशी

Answer : B

Description :


जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं, उन्हें तद्भव शब्द कहा जाता है, जैसे- आज, रात, सूरज, आग, आम, गेहूँ, दाँत आदि।

 

संस्कृत के शब्द जो बिना किसी परिवर्तन के हिन्दी में व्यवह्रत होते हैं, उन्हें तत्सम शब्द कहते है, जैसे- ज्येष्ठ, ताम्र, जिह्रा, त्वरित, दंड, कोकिल आदि। देशज वे शब्द है, जिनकी व्युत्पत्ति का पता नहीं चलता। ये बोलचाल के सामान्य आवश्यकता पूर्ति हेतु गढ़ लिए गए हैं, जैसे- तेंदुआ, जिड़िया, ठेठ, कटोरा, खिड़की, लोटा आदि।

 

विदेशी भाषाओं से हिन्दी में आए शब्द विदेशी शब्द कहलाते हैं, जैसे- ऑफीसर, डॉक्टर, हॉस्पिटल (अंग्रेजी शब्द), अनन्नास, आलपीन, आलमारी, बाल्टी (पुर्तगाली शब्द), वकील, शराब, नहर, कसूर, औलाद (अरबी शब्द)।


Related Questions - 1


तत्सम शब्द कहते हैं-


A) किसी भाषा के मूल शब्द को
B) शब्द के विकृत रुप को
C) जिनकी कोई व्युत्पत्ति नहीं होती
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


‘मत्स्य’ शब्द का तद्भव रुप है।


A) मतवाली
B) मचली
C) मस्ती
D) मछली

View Answer

Related Questions - 3


‘दर्शन’ का तद्भव रुप है-


A) दर्सन
B) दरसन
C) दर्स
D) दर्स्न

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।


A) अभिलाषा
B) इच्छा
C) ईख
D) उल्लू

View Answer

Related Questions - 5


‘दीठि’ का तत्सम रुप है-


A) द्रष्टि
B) दिष्टि
C) दीष्टि
D) दृष्टि

View Answer