Question :

जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं वे कहलाते हैं-


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशी

Answer : B

Description :


जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं, उन्हें तद्भव शब्द कहा जाता है, जैसे- आज, रात, सूरज, आग, आम, गेहूँ, दाँत आदि।

 

संस्कृत के शब्द जो बिना किसी परिवर्तन के हिन्दी में व्यवह्रत होते हैं, उन्हें तत्सम शब्द कहते है, जैसे- ज्येष्ठ, ताम्र, जिह्रा, त्वरित, दंड, कोकिल आदि। देशज वे शब्द है, जिनकी व्युत्पत्ति का पता नहीं चलता। ये बोलचाल के सामान्य आवश्यकता पूर्ति हेतु गढ़ लिए गए हैं, जैसे- तेंदुआ, जिड़िया, ठेठ, कटोरा, खिड़की, लोटा आदि।

 

विदेशी भाषाओं से हिन्दी में आए शब्द विदेशी शब्द कहलाते हैं, जैसे- ऑफीसर, डॉक्टर, हॉस्पिटल (अंग्रेजी शब्द), अनन्नास, आलपीन, आलमारी, बाल्टी (पुर्तगाली शब्द), वकील, शराब, नहर, कसूर, औलाद (अरबी शब्द)।


Related Questions - 1


‘बेंत’ का तत्सम रुप है-


A) वेन्त
B) वेत्र
C) वेन्त्र
D) वेंतृ

View Answer

Related Questions - 2


‘तत्सम’ शब्द है-


A) क्लिष्ठ
B) कठोर
C) कठिन
D) मजबूत

View Answer

Related Questions - 3


‘गृद्ध’ शब्द का तद्भव रुप है-


A) गीधना
B) गृध
C) गीधी
D) गीध

View Answer

Related Questions - 4


‘कपाट’ का तद्भव शब्द है-


A) कपड़ा
B) किवाड़
C) काँटा
D) कमर

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I के समूहों का मिलान सूची-II से कीजिए और दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

सूची-I सूची-II
 (a) खचाखच  (i) योगरुढ़ शब्द
 (b) मुरलीधर  (ii) तद्भव शब्द
 (c) टिकटघर  (iii) देशज शब्द
 (d) साँप  (iv) संकल शब्द

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (iii) (ii) (iv) (i)

View Answer