Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।

 

Primary : Middle : : ?


A) King : Queen
B) College : School
C) Doctor : Nurse
D) Captain : Major

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या-युग्म चुनिए।

 

62 : 125 : : ? : ?


A) 79 : 168
B) 119 : 226
C) 167 : 291
D) 34 : 122

View Answer

Related Questions - 2


इच्छा का अनिच्छा से वही सम्बन्ध है, जो सन्तुष्टि का ______________ से है।


A) निराशा
B) असन्तुष्टि
C) तृप्ति
D) अप्रसन्नता

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।

 

महात्मा गाँधी : राजघाट : : ?


A) इन्दिरा गाँधी : समता स्थल
B) राजीव गाँधी : वीरभूमि
C) लाल बहादुर शास्त्री : किसान घाट
D) मोरारजी देसाई : नारायण घाट

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?

 

draw → ward, post → stop, meat → ?


A) taem
B) eat
C) mate
D) team

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।

 

(4, 10, 15)


A) (3, 6, 12)
B) (2, 8, 10)
C) (5, 12, 18)
D) (7, 10, 18)

View Answer