Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।

 

Flow-Sheet : Manufacturer :: ?


A) Script : Actor
B) Blue Print : Architect
C) Formula : Product
D) Cameraman : Film

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?

 

dam → mad, net → ten, drab → ?


A) bread
B) bad
C) bard
D) drad

View Answer

Related Questions - 2


जिस प्रकार सैनिक का सम्बन्ध सेना से है, उसी प्रकार खिलाड़ी का सम्बन्ध किससे है?


A) खेल
B) टूर्नामेण्ट
C) खेलकूद
D) टीम

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।

 

टमाटर, बैंगन, फूलगोभी


A) सब्जी
B) आलू
C) मसाला
D) खाद्य

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।

 

गुफा, घोंसला, मांद


A) अस्तबल
B) शहर
C) गाँव
D) निवास स्थान

View Answer

Related Questions - 5


जिस प्रकार कप्तान का सम्बन्ध टीम से है, उसी प्रकार डायरेक्टर का सम्बन्ध किससे है?  


A) निरीक्षक
B) कर्मचारी
C) संस्था
D) संघ

View Answer