निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
बैडमिण्टन : शटल : : क्रिकेट : ?
A) पासा
B) गेंद
C) स्ट्राइकर
D) पिच
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
ACEG : IKMO : : PRTV : ?
A) QRUW
B) JLMP
C) WXAC
D) XZBD
Related Questions - 2
जिस प्रकार Sink का सम्बन्ध Float से ही, उसी प्रकार Destroy का सम्बन्ध किससे है?
A) Enemy
B) Demolish
C) Alive
D) Create
Related Questions - 3
जिस प्रकार नारियल का सम्बन्ध खोल से है, उसी प्रकार पत्र का सम्बन्ध किससे है?
A) लिफाफा
B) पत्रालय
C) सन्देश
D) डाकघर
Related Questions - 4
जिस प्रकार लोहा सम्बन्धित है ठोस से, उसी प्रकार मरकरी सम्बन्धित है
A) ठोस
B) गैस
C) द्रव
D) वाष्प
Related Questions - 5
कॉ-कॉ का बत्तख से वही सम्बन्ध है, जो हिनहिनाहट का ______________ से है।
A) लोमड़ी
B) घोड़ा
C) मेंढ़क
D) बिल्ली