निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
DUCK : 69 : : BEST : ?
A) 68
B) 64
C) 82
D) 62
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द/संकेत दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों/संकेतों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक शब्द/संकेत उनसे सम्बन्धित है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
दही, मक्खन, पनीर
A) दूध
B) घी
C) मिठाई
D) पेड़ा
Related Questions - 2
जिस प्रकार गाय का सम्बन्ध बछड़ा से है, उसी प्रकार शेरनी का सम्बन्ध किससे है?
A) शेरु
B) पिल्ला
C) शावक
D) चूजा
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में भी वही विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
गंगा, दामोदर, कोसी
A) नदी
B) झरना
C) पहाड़
D) सतलज
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
जहाज : लंगर : : ?
A) टोपी : पगड़ी
B) कार : ब्रेक
C) बोतल : कॉर्क
D) माल : गोदाम
Related Questions - 5
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
ENGINE : CLEGLC : : ? : KMRMP
A) METER
B) ROTAR
C) MOTOR
D) GEARN