Question :

‘तेलुगू’ शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित किस शब्द से हुई है?


A) तुपानु
B) त्रिलिंग
C) मालिष
D) मौदुर

Answer : B

Description :


‘तेलुगू’ शब्द का मूल रुप संस्कृत में त्रिलिंग है। इसका तात्पर्य आंध्र प्रदेश के श्रीशैल के मल्लिकार्जुन लिंग, कालेश्वर और द्राक्षाराम के शिवलिंग से है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से ‘आगत’ शब्द है।


A) तुन्द
B) अखबार
C) दूर्वा
D) द्विप्रहर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से विदेशी शब्द को पहचानिए-


A) ग्लास
B) अचल
C) आश्चर्य
D) छाता

View Answer

Related Questions - 3


उत्त्पति के आधार पर शब्द के __________ भेद हैं।


A) एक
B) दो
C) तीन
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से यौगिक शब्द की पहचान कीजिए-


A) मुरलीधर
B) पंकज
C) पुस्तक
D) परमौषधि

View Answer

Related Questions - 5


देशज शब्द नहीं है-


A) ठेठ
B) पादरी
C) झाड़ू
D) झोला

View Answer