Question :

निम्न में कौन-सा शब्द देशज है?


A) आग
B) बच्चा
C) खिड़की
D) फूल

Answer : C

Description :


खिड़की देशज शब्द है, देशज (देश + ज) शब्द का अर्थ है- ‘देश में जन्मा’। अतः ऐसे शब्द जो क्षेत्रीय प्रभाव के कारण परिस्थिति व आवश्यकतानुसार बनकर प्रचलित हो गए वह देशज शब्द कहलाते हें, जैसे- टाँग, ठेठ, पगड़ी, पेट। शेष विकल्प- आग, बब्चा, फूल, तद्भव शब्द हैं।


Related Questions - 1


देशज शब्द छाँटिए-


A) तारीख
B) डिबिया
C) सूरज
D) जनम

View Answer

Related Questions - 2


‘अखरोट’ शब्द किस विदेशी भाषा से आया है?


A) पश्तो
B) रोमन
C) जापानी
D) अरबी

View Answer

Related Questions - 3


किस विकल्प मे उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के भेद दिए गए हैं?


A) उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास
B) एकार्थी, अनेकार्थी, पर्याय, विलोम
C) तत्सम, तद्भव, देशज, आगत
D) तत्सम, अर्धतत्सम, देशज दीर्घ

View Answer

Related Questions - 4


विदेशी शब्द नहीं है-


A) काजू
B) कारतूस
C) पेट
D) जमीन

View Answer

Related Questions - 5


‘सीलबन्द’ शब्द है।


A) तत्सम
B) देशज
C) संकर
D) विदेशज

View Answer