Question :

निम्न में कौन-सा शब्द देशज है?


A) आग
B) बच्चा
C) खिड़की
D) फूल

Answer : C

Description :


खिड़की देशज शब्द है, देशज (देश + ज) शब्द का अर्थ है- ‘देश में जन्मा’। अतः ऐसे शब्द जो क्षेत्रीय प्रभाव के कारण परिस्थिति व आवश्यकतानुसार बनकर प्रचलित हो गए वह देशज शब्द कहलाते हें, जैसे- टाँग, ठेठ, पगड़ी, पेट। शेष विकल्प- आग, बब्चा, फूल, तद्भव शब्द हैं।


Related Questions - 1


ध्वनि के अनुकरण के आधार पर जो शब्द निर्मित हो गए हैं और जिनकी व्युत्पत्ति अज्ञात है, ऐसे शब्दों को क्या कहा जाता है?


A) तत्सम शब्द
B) देशज शब्द
C) विदेशज शब्द
D) प्राकृत शब्द

View Answer

Related Questions - 2


ऊँचे-ऊँचे शब्द उदाहरण है-


A) पुनरुक्त शब्द
B) पर्याय शब्द
C) विशेषण शब्द
D) सार्थक निरर्थक

View Answer

Related Questions - 3


‘मुहावरा’ शब्द किस भाषा का शब्द है?


A) अरबी
B) उर्दू
C) फारसी
D) हिन्दी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से एक विदेशी भाषा का नहीं है-


A) औरत
B) कमीज
C) गमला
D) बूँद

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से यौगिक शब्द की पहचान कीजिए-


A) मुरलीधर
B) पंकज
C) पुस्तक
D) परमौषधि

View Answer