Question :

निम्नलिखित में संकर शब्द कौन-सा है?


A) नारिकेल
B) चुगलखोर
C) आतिशबाजी
D) लफंगा

Answer : B

Description :


‘चुगलखोर’ संकर शब्द है। दो भिन्न भाषाओं के शब्दों के मेल से बने शब्द संकर शब्द कहलाते है, जैसे- थानेदार, मालगाड़ी, किताबघर, गोताखोर, तहसीलदार, जेलखाना तथा सीलबन्द आदि।

 

नारिकेल (तत्सम शब्द), आतिशबाजी (विदेशी शब्द) और लफंगा (देशज शब्द) है।


Related Questions - 1


‘अखरोट’ शब्द किस विदेशी भाषा से आया है?


A) पश्तो
B) रोमन
C) जापानी
D) अरबी

View Answer

Related Questions - 2


‘तेलुगू’ शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित किस शब्द से हुई है?


A) तुपानु
B) त्रिलिंग
C) मालिष
D) मौदुर

View Answer

Related Questions - 3


‘छायादार’ शब्द किसका उदाहरण है?


A) तत्सम
B) देशज
C) विदेशज
D) संकर

View Answer

Related Questions - 4


‘पतलून’ किस भाषा का शब्द है?


A) चीनी
B) जापानी
C) हिन्दी
D) अंग्रेजी

View Answer

Related Questions - 5


‘सुन्दर’ शब्द का अर्थ है-


A) अभिराम
B) अविराम
C) उपमान
D) सुधि

View Answer