Question :

निम्नलिखित में संकर शब्द कौन-सा है?


A) नारिकेल
B) चुगलखोर
C) आतिशबाजी
D) लफंगा

Answer : B

Description :


‘चुगलखोर’ संकर शब्द है। दो भिन्न भाषाओं के शब्दों के मेल से बने शब्द संकर शब्द कहलाते है, जैसे- थानेदार, मालगाड़ी, किताबघर, गोताखोर, तहसीलदार, जेलखाना तथा सीलबन्द आदि।

 

नारिकेल (तत्सम शब्द), आतिशबाजी (विदेशी शब्द) और लफंगा (देशज शब्द) है।


Related Questions - 1


‘पंकज’ शब्द निम्न में से किससे सम्बन्धित है?


A) रुढ़ शब्द
B) यौगिक शब्द
C) योगरुढ़ शब्द
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


देशज शब्द नहीं है-


A) ठेठ
B) पादरी
C) झाड़ू
D) झोला

View Answer

Related Questions - 3


‘सुन्दर’ शब्द का अर्थ है-


A) अभिराम
B) अविराम
C) उपमान
D) सुधि

View Answer

Related Questions - 4


निपुण का अर्थ छाँटिए-


A) कुशल
B) सकुशल
C) अकुशल
D) सक्षम

View Answer

Related Questions - 5


ऐसे शब्द जो विदेशी भाषाओं से आकर हिन्दी में प्रचलित हो जाते हैं, वे शब्द है-


A) विदेशी
B) देशज
C) तत्सम
D) तद्भव

View Answer