Question :

कौन देशज प्रत्यय का उदाहरण नहीं है?


A) फर्राटा
B) अड़ियल
C) उच्चतर
D) घुमक्कड़

Answer : C

Description :


‘उच्चतर’ संस्कृत के विशेषण बनाने वाले तद्धति प्रत्यय है। अतः यह देशज प्रत्यय का उदाहरण नहीं है, जबकि फर्राटा, अड़ियल, घुमक्कड़ आदि शब्द देशज प्रत्यय के उदाहरण है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से एक अंग्रेजी भाषा का नहीं है।


A) लालटेन
B) रेल
C) इंच
D) कूपन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से ‘आगत’ शब्द है।


A) तुन्द
B) अखबार
C) दूर्वा
D) द्विप्रहर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन-सा शब्द देशज है?


A) गोबर
B) घोड़ा
C) हल्दी
D) कटोरा

View Answer

Related Questions - 4


ऐसे शब्द जो विदेशी भाषाओं से आकर हिन्दी में प्रचलित हो जाते हैं, वे शब्द है-


A) विदेशी
B) देशज
C) तत्सम
D) तद्भव

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द देशज है?


A) धरती
B) पेड़
C) पुस्तक
D) आग

View Answer