Question :

‘अनुशासन’ शब्द है।


A) योगरुढ़
B) संकर
C) यौगिक
D) तद्भव

Answer : C

Description :


‘अनुशासन’ यौगिक शब्द है जो अनु ‘उपसर्ग’ और शासन ‘मूल शब्द’ से जुड़कर बना है जिसका अर्थ पीछे होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

योगरुढ़- दुर्वासा, चारपाई, मनोज, मुरारि, ब्रह्मा।

संकर- वर्षगांठ, पूँजीपति, हेडमुनीम, जेबखर्च।

तद्भव- उजला, कपूर, काम, दूध, गर्दन।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से एक अंग्रेजी भाषा का नहीं है।


A) लालटेन
B) रेल
C) इंच
D) कूपन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में संकर शब्द कौन-सा है?


A) नारिकेल
B) चुगलखोर
C) आतिशबाजी
D) लफंगा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में योगरुढ़ शब्द कौन-सा है?


A) चक्रपाणी
B) पाठशाला
C) उपचार
D) अभिव्यक्ति

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में कौन-सा शब्द विदेशज है?


A) रिक्शा
B) जूता
C) तेंदुआ
D) नव

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से ‘आगत’ शब्द है।


A) तुन्द
B) अखबार
C) दूर्वा
D) द्विप्रहर

View Answer