Question :

ध्वनि के अनुकरण के आधार पर जो शब्द निर्मित हो गए हैं और जिनकी व्युत्पत्ति अज्ञात है, ऐसे शब्दों को क्या कहा जाता है?


A) तत्सम शब्द
B) देशज शब्द
C) विदेशज शब्द
D) प्राकृत शब्द

Answer : B

Description :


वे शब्द जिनकी उत्पत्ति के मूल का पता न हो परन्तु वे प्रचलन में हो, ऐसे शब्द देशज शब्द कहलाते हैं। ये शब्द आमतौर पर क्षेत्रीय भाषा में प्रयोग किए जाते हैं, जैसे- खिड़की, लोटा, ढम-ढम आदि।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम- त्वरित, शलाका, भक्त, घोटक।

विदेशज- कबूतर, चेहरा (फारसी), अमीर, शराब (अरबी)।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से देशज शब्द है।


A) क्षण
B) झोला
C) अखबार
D) नमक

View Answer

Related Questions - 2


‘चमाचम’ शब्द है।


A) देशज
B) आगत
C) तत्सम
D) तद्भव

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन-सा शब्द विदेशज है?


A) रिक्शा
B) जूता
C) तेंदुआ
D) नव

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘देशज’ नहीं है?


A) पगड़ी
B) लोटा
C) ठेठ
D) साँझ

View Answer

Related Questions - 5


ध्वनि के अनुकरण के आधार पर जो शब्द निर्मित हो गए हैं और जिनकी व्युत्पत्ति अज्ञात है, ऐसे शब्दों को क्या कहा जाता है?


A) तत्सम शब्द
B) देशज शब्द
C) विदेशज शब्द
D) प्राकृत शब्द

View Answer