Question :

निम्नलिखित में रुढ़ शब्द है-


A) दूधवाला
B) घुड़सवार
C) नाक
D) लम्बोदर

Answer : C

Description :


नाक रुढ़ शब्द है। जिन शब्दों के सार्थक खण्ड न हो सके और जो अन्य शब्दों के मेल से न बने हों, उन्हें रुढ़ शब्द कहते है, जैसे- नाक शब्द का यदि हम खंड करेंगे तो ना + क होगा जो कि एक निरर्थक खंड है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

दूध + वाला = दूधवाला (यौगिक)

घोड़ा + सवार = घुड़सवार (यौगिक)

लम्बा है उदर अर्थात् गणेश = लम्बोदर (योगरुढ़)


Related Questions - 1


कौन-सा फारसी शब्द नहीं है?


A) मलीदा
B) पैमाना
C) इस्तीफा
D) तनख्वाह

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से ‘नीलकण्ठ’ कौन-सा शब्द है?


A) रुढ़
B) यौगिक
C) योगरुढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


उत्त्पति के आधार पर शब्द के __________ भेद हैं।


A) एक
B) दो
C) तीन
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


देशज शब्द नहीं है-


A) ठेठ
B) पादरी
C) झाड़ू
D) झोला

View Answer

Related Questions - 5


कौन देशज प्रत्यय का उदाहरण नहीं है?


A) फर्राटा
B) अड़ियल
C) उच्चतर
D) घुमक्कड़

View Answer