Question :
A) दूधवाला
B) घुड़सवार
C) नाक
D) लम्बोदर
Answer : C
निम्नलिखित में रुढ़ शब्द है-
A) दूधवाला
B) घुड़सवार
C) नाक
D) लम्बोदर
Answer : C
Description :
नाक रुढ़ शब्द है। जिन शब्दों के सार्थक खण्ड न हो सके और जो अन्य शब्दों के मेल से न बने हों, उन्हें रुढ़ शब्द कहते है, जैसे- नाक शब्द का यदि हम खंड करेंगे तो ना + क होगा जो कि एक निरर्थक खंड है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
दूध + वाला = दूधवाला (यौगिक)
घोड़ा + सवार = घुड़सवार (यौगिक)
लम्बा है उदर अर्थात् गणेश = लम्बोदर (योगरुढ़)
Related Questions - 3
ध्वनि के अनुकरण के आधार पर जो शब्द निर्मित हो गए हैं और जिनकी व्युत्पत्ति अज्ञात है, ऐसे शब्दों को क्या कहा जाता है?
A) तत्सम शब्द
B) देशज शब्द
C) विदेशज शब्द
D) प्राकृत शब्द