Question :

निम्नलिखित में रुढ़ शब्द है-


A) दूधवाला
B) घुड़सवार
C) नाक
D) लम्बोदर

Answer : C

Description :


नाक रुढ़ शब्द है। जिन शब्दों के सार्थक खण्ड न हो सके और जो अन्य शब्दों के मेल से न बने हों, उन्हें रुढ़ शब्द कहते है, जैसे- नाक शब्द का यदि हम खंड करेंगे तो ना + क होगा जो कि एक निरर्थक खंड है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

दूध + वाला = दूधवाला (यौगिक)

घोड़ा + सवार = घुड़सवार (यौगिक)

लम्बा है उदर अर्थात् गणेश = लम्बोदर (योगरुढ़)


Related Questions - 1


निम्नलिखित में संकर शब्द कौन-सा है?


A) नारिकेल
B) चुगलखोर
C) आतिशबाजी
D) लफंगा

View Answer

Related Questions - 2


ऊँचे-ऊँचे शब्द उदाहरण है-


A) पुनरुक्त शब्द
B) पर्याय शब्द
C) विशेषण शब्द
D) सार्थक निरर्थक

View Answer

Related Questions - 3


किस विकल्प मे उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के भेद दिए गए हैं?


A) उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास
B) एकार्थी, अनेकार्थी, पर्याय, विलोम
C) तत्सम, तद्भव, देशज, आगत
D) तत्सम, अर्धतत्सम, देशज दीर्घ

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में यौगिक शब्द छाँटिए-


A) दशानन
B) परोपकार
C) चतुर्भुज
D) गोपाल

View Answer

Related Questions - 5


उत्त्पति के आधार पर शब्द के __________ भेद हैं।


A) एक
B) दो
C) तीन
D) पाँच

View Answer