Question :

निम्न में योगरुढ़ शब्द है-


A) पीला
B) जलज
C) पर
D) दूधवाला

Answer : B

Description :


जलज योगरुढ़ शब्द है। वे शब्द जो यौगिक तो होते हैं, परन्तु जिनका अर्थ रुढ़ (विषेष अर्थ) हो जाता है, योगरुढ़ शब्द कहलाते हैं, जैसे- लंबोदर, गिरधारी, नीलंकठ आदि।

 

बहुब्रीहि समास के सभी उदाहरण योगरुढ़ शब्द के उदाहरण है, जबकि पीला ‘रुढ़’ शब्द और दूधवाला ‘यौगिक’ शब्द का उदाहरण है।


Related Questions - 1


निम्न में कौन सा शब्द विदेशी है?


A) मयूर
B) मील
C) वचन
D) मध्य

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में रुढ़ शब्द है-


A) दूधवाला
B) घुड़सवार
C) नाक
D) लम्बोदर

View Answer

Related Questions - 3


उत्त्पति के आधार पर शब्द के __________ भेद हैं।


A) एक
B) दो
C) तीन
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित मे एकाक्षरी शब्द है।


A) श्वास
B) भाषा
C) महिला
D) कमल

View Answer

Related Questions - 5


‘पतलून’ किस भाषा का शब्द है?


A) चीनी
B) जापानी
C) हिन्दी
D) अंग्रेजी

View Answer