Question :

निम्न में योगरुढ़ शब्द है-


A) पीला
B) जलज
C) पर
D) दूधवाला

Answer : B

Description :


जलज योगरुढ़ शब्द है। वे शब्द जो यौगिक तो होते हैं, परन्तु जिनका अर्थ रुढ़ (विषेष अर्थ) हो जाता है, योगरुढ़ शब्द कहलाते हैं, जैसे- लंबोदर, गिरधारी, नीलंकठ आदि।

 

बहुब्रीहि समास के सभी उदाहरण योगरुढ़ शब्द के उदाहरण है, जबकि पीला ‘रुढ़’ शब्द और दूधवाला ‘यौगिक’ शब्द का उदाहरण है।


Related Questions - 1


कौन देशज प्रत्यय का उदाहरण नहीं है?


A) फर्राटा
B) अड़ियल
C) उच्चतर
D) घुमक्कड़

View Answer

Related Questions - 2


‘तेलुगू’ शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित किस शब्द से हुई है?


A) तुपानु
B) त्रिलिंग
C) मालिष
D) मौदुर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से ‘आगत’ शब्द है।


A) तुन्द
B) अखबार
C) दूर्वा
D) द्विप्रहर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से देशज शब्द है।


A) क्षण
B) झोला
C) अखबार
D) नमक

View Answer

Related Questions - 5


‘अनुशासन’ शब्द है।


A) योगरुढ़
B) संकर
C) यौगिक
D) तद्भव

View Answer