निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
RTU : SUW : : CEF : ?
A) FGI
B) DGH
C) EGF
D) DFH
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Cloth : Clothes :: ?
A) Brain : Mind
B) Lady : Women
C) Watch : Watches
D) Clay : Crockery
Related Questions - 2
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
JHBG : 9 : : IFKJ : ?
A) 4
B) 21
C) 9
D) 12
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
दस्ताना : हाथ : : ?
A) गर्दन : कॉलर
B) टाई : शर्ट
C) मोजा : पैर
D) कोर्ट : पॉकेट
Related Questions - 4
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
64 : 513 : : 144 : ?
A) 1727
B) 1729
C) 1728
D) 1730
Related Questions - 5
RT का जो सम्बन्ध VX से और BD का जो सम्बन्ध FH से है, वही सम्बन्ध KM का ______________ से है।
A) NP
B) OR
C) OQ
D) PR