Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।

 

चिट्ठी : लिफाफा : : ?


A) टिकट : डाक
B) त्वचा : शरीर
C) दीवार : ईट
D) नारियल : खोपड़ी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

BOTTLE : CQWXQK : : FILLED : ?


A) GKOPJJ
B) GKOPJK
C) GKPOJJ
D) GHOPJJ

View Answer

Related Questions - 2


जिस प्रकार खाड़ी का सम्बन्ध भूमि से है, उसी प्रकार समुद्र का सम्बन्ध किससे है?


A) टापू
B) भू-सन्धि
C) जलग्रीवा
D) प्रायद्वीप

View Answer

Related Questions - 3


AB का CD से वही सम्बन्ध है, जो YZ का ______ से है।


A) AB
B) AC
C) WX
D) UV

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

16 : 56 : : 32 : ?


A) 96
B) 112
C) 120
D) 128

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- निम्न जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

ROUGH का UHROG से सम्बन्ध है और PLUCK का UKPLC से सम्बन्ध है।

 

Question :- BUNCH का सम्बन्ध _________ से है।


A) HCBUN
B) NHBUC
C) NHUCB
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

View Answer