Question :

निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

GFEH : MLKN : : ONMP : ?


A) STRQ
B) LKJN
C) UTSV
D) MLKO

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


जिस प्रकार अमरुद का सम्बन्ध फल से है, उसी प्रकार गाजर का सम्बन्ध किससे है?


A) तना
B) फल
C) फूल
D) जड़

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।

 

जहाज : लंगर : : ?


A) टोपी : पगड़ी
B) कार : ब्रेक
C) बोतल : कॉर्क
D) माल : गोदाम

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

100 : 10 <sup>2</sup> : : 100000 : ?


A) 105
B) 103
C) 1003
D) 1004

View Answer

Related Questions - 4


जिस प्रकार गाय का सम्बन्ध बछड़ा से है, उसी प्रकार शेरनी का सम्बन्ध किससे है?  


A) शेरु
B) पिल्ला
C) शावक
D) चूजा

View Answer

Related Questions - 5


जिस प्रकार घड़ी का सम्बन्ध समय से है, उसी प्रकार स्पीड का सम्बन्ध किससे है?  


A) रफ्तार
B) दूरी
C) कलाई
D) रेत

View Answer