निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
PAN : TDM : : SIP : ?
A) KMG
B) KLG
C) PAM
D) WLO
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
जिस प्रकार राइट का रुप रोट बनता है, उसी प्रकार हर्ट का रुप क्या बनेगा?
A) हर्टेड
B) हर्टिग
C) हर्ट
D) हटर्स
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Inspiration : Poetry :: ?
A) Brush : Painting
B) Thought : Mind
C) Dirt : Disease
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
True, False से सम्बन्धित है, जैसे कि straight सम्बन्धित है।
A) Lend
B) Tend
C) Curve
D) Mend
Related Questions - 4
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
दस : दशमलव : : दो : ?
A) साप्त (सैपटेट)
B) युग्मक (बाइनरी)
C) श्रीफल (क्विन्स)
D) चौरागा (क्वार्टेट)
Related Questions - 5
जिस प्रकार गाय का सम्बन्ध बछड़ा से है, उसी प्रकार शेरनी का सम्बन्ध किससे है?
A) शेरु
B) पिल्ला
C) शावक
D) चूजा