निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
FLOWER : REWOLF : : FRUITS : ?
A) STUIRF
B) STUIFR
C) STIURF
D) STRUIF
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
अच्छा जैसे बुरे से सम्बन्धित है वैसे ही छत किससे सम्बन्धित है?
A) दीवार
B) खम्भा
C) खिड़की
D) फर्श
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
कीटाणु : बीमारी : : जंग : ?
A) फौज
B) हार
C) हथियार
D) तबाही
Related Questions - 3
जिस प्रकार कप्तान का सम्बन्ध टीम से है, उसी प्रकार डायरेक्टर का सम्बन्ध किससे है?
A) निरीक्षक
B) कर्मचारी
C) संस्था
D) संघ
Related Questions - 4
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
शक्ति : वाट : : आयतन : ?
A) डिग्री
B) वोल्ट
C) ओम
D) लीटर
Related Questions - 5
DF का जो सम्बन्ध GI से और GI का जो सम्बन्ध JL से है, वही सम्बन्ध RT का ______________ से है।
A) XZ
B) UV
C) MO
D) UW