Question :

निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

NEUROTIC : TICRONEU : : PSYCHOTIC : ?


A) TICCOHPSY
B) TICOCHPSY
C) TICCHOPSY
D) TICHCOPSY

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।

 

हरिद्वार, नैनीताल, उत्तराखण्ड


A) कानपुर, ग्वालियर, उत्तर प्रदेश
B) झांसी, कोटा, राजस्थान
C) पटना, लखनऊ, बिहार
D) मुम्बई, नागपुर, महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह  कौन-सा शब्द है?

 

HAND, AND; TEAR, EAR; STAB, ?


A) TAB
B) STA
C) BAT
D) MAT

View Answer

Related Questions - 3


गाय का दूध से वही सम्बन्ध है जो वृक्ष का __________ से है।


A) तने
B) फल
C) लकड़ी
D) छाया

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

435 : 768 : : 324 : ?


A) 657
B) 567
C) 765
D) 675

View Answer

Related Questions - 5


पहाड़ का घाटी से वही सम्बन्ध है, जो शत्रु का ______________ से है।


A) देश
B) परदेशी
C) संघर्ष
D) मित्र

View Answer