Question :

निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

आशावादी : प्रसन्न : : निराशावादी : ?


A) नगण्य (तुच्छ)
B) स्वार्थी
C) उदास
D) निकृष्ट

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।

 

(32, 24, 8)


A) (42, 34, 16)
B) (24, 16, 0)
C) (34, 24, 14)
D) (26, 32, 42)

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

CEGI : RTVX : : IKMO : ?


A) JKNP
B) MNQP
C) LNPR
D) DFHI

View Answer

Related Questions - 3


पत्रिका का सम्पादक से वही सम्बन्ध है, जो नाटक का __________ से है।


A) आचार्य
B) अभिनेत्री
C) पटकथा
D) निर्देशक

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिए गए नाम निश्चित तर्क से सम्बन्धित हैं। विकल्पों में से, उस नाम का चयन करें जिसे नामों के इस समूह का हिस्सा बनाया जा सकता है।

 

नाटक, सिनेमा, दस्तावेजी, रोड़ शो

 

A. इन सबका इस्तेमाल कोई सामाजिक सन्देश देने के लिए किया जा सकता है

B. ये सभी थियेटर्स में प्रदर्शित किए जाते हैं

C. ये सब केवल अंग्रेजी भाषा में ही होते हैं

D. कोई समानता नहीं है


A) D
B) A
C) C
D) B

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?

 

MAHESH : 154362 : : SHAME : ?


A) 62513
B) 62351
C) 65231
D) 65213

View Answer