जिस प्रकार ERID सम्बन्धित है DIRE से, उसी प्रकार RIPE सम्बन्धित है __________ से।
A) EPIR
B) PERI
C) EPRI
D) PEIR
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है। वही सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के तीनों शब्दों में है। आपकों इनमें से ऐसा विकल्प ज्ञात करना है, जिसमें वही सम्बन्ध हो जो ऊपर दिए गए शब्दों में है।
खेल, हार, जीत
A) दुर्घटना, मृत्यु, इच्छाशक्ति
B) परीक्षा, सफलता, असफलता
C) पढ़ना, पुस्तक, मैग्जीन
D) संगीत, नृत्य, कला
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
बर्फ : ठण्डक : : पृथ्वी : ?
A) वजन
B) जंगल
C) गुरुत्वाकर्षण
D) समुद्र
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
सिर : बाल : : हाथ : ?
A) ऊँगली
B) कान
C) गर्दन
D) घुटना
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं तथा इसके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
ग्रे बुक, ब्लू बुक, ऑरेंज बुक
A) पुस्तक
B) रेड बुक
C) सरकारी दस्तावेज
D) येलो बुक
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
Person, son, Forget, Get : Engage, ?
A) eng
B) age
C) ganga
D) english