जिस प्रकार ERID सम्बन्धित है DIRE से, उसी प्रकार RIPE सम्बन्धित है __________ से।
A) EPIR
B) PERI
C) EPRI
D) PEIR
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
गड़गड़ाहट : वर्षा : : रात्रि : ?
A) दिन
B) झटपटाना
C) अँधेरा
D) शाम
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
आशावादी : प्रसन्न : : निराशावादी : ?
A) नगण्य (तुच्छ)
B) स्वार्थी
C) उदास
D) निकृष्ट
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
कुर्सी : लकड़ी : : ?
A) पुस्तक : मुद्रण
B) दर्पण : काँच (शीशा)
C) प्लेट (थाली) : भोजन
D) पर्स (बटुआ) : धन
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
26 : 625 : : 35 : ?
A) 1575
B) 1205
C) 875
D) 635
Related Questions - 5
निर्देश : नीचे दिए गए नाम निश्चित तर्क से सम्बन्धित हैं। विकल्पों में से, उस नाम का चयन करें जिसे नामों के इस समूह का हिस्सा बनाया जा सकता है।
पेग्विन, ऑस्ट्रिच, कीवी, एमू
A. ये सभी रेगिस्तान हैं
B. ये सभी स्तनधारी हैं
C. य सभी समुद्री चिड़ियाँ हैं
D. उपरोक्त में से कोई भी उड़ नहीं सकता है
A) D
B) B
C) A
D) C