निर्देश :- नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है। वही सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के तीनों शब्दों में है। आपकों इनमें से ऐसा विकल्प ज्ञात करना है, जिसमें वही सम्बन्ध हो जो ऊपर दिए गए शब्दों में है।
लोहा, चाँदी, सोना
A) अभिभावक, पिता, माता
B) पेड़, शाखा, फल
C) हाथ, पैर शरीर
D) हिरण, शेर, भेड़
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Hockey : Game :: ?
A) Book : Read
B) King : Rule
C) Latin : Language
D) Constitution : Assembly
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Flow-Sheet : Manufacturer :: ?
A) Script : Actor
B) Blue Print : Architect
C) Formula : Product
D) Cameraman : Film
Related Questions - 3
RT का जो सम्बन्ध VX से और BD का जो सम्बन्ध FH से है, वही सम्बन्ध KM का ______________ से है।
A) NP
B) OR
C) OQ
D) PR
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Inspiration : Poetry :: ?
A) Brush : Painting
B) Thought : Mind
C) Dirt : Disease
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निर्देश :- प्रश्न में समानता का पता लगाइएँ।
हाथी, ऊँट, भैंस, जिराफ
A) इन सभी के द्वारा उत्पादित दूध लोगों द्वारा सेवन नहीं किया जा सकता
B) इन सभी के सींग है
C) ये सभी स्तनधारी हैं
D) इन सभी के बच्चे नहीं होते हैं