Question :

निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।

 

गुफा, घोंसला, मांद


A) अस्तबल
B) शहर
C) गाँव
D) निवास स्थान

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

5 : 100, 4 : 64 : : 4 : 80, 3 : ?


A) 26
B) 48
C) 60
D) 54

View Answer

Related Questions - 2


गुरुत्व का कर्ष से वही सम्बन्ध है, जो चुम्बकत्व का ___________ से है।


A) पृथ्वी
B) स्वर्ण
C) आकर्षण
D) भार

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?

 

DE : 45 : : BC : ?


A) 34
B) 23
C) 56
D) 43

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

आऐसिस (नखलिस्तान) : रेगिस्तान : : ? : सागर


A) द्वीप
B) प्रायद्वीप
C) बैकवाटर (अप्रवाही)
D) चट्टान (क्लिफ)

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?

 

Bread → Bed, Flour → For, Wheat → ?


A) Wat
B) Wet
C) What
D) Whet

View Answer