निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
गुफा, घोंसला, मांद
A) अस्तबल
B) शहर
C) गाँव
D) निवास स्थान
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
क्रिया : प्रतिक्रिया : : ?
A) उद्दीपन : अनुक्रिया
B) पुस्तक : आवरण
C) गोलीकाण्ड : दौड़
D) जन्म : मृत्यु
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
गड़बड़ : दोष : : प्रवेशक : ?
A) भीड़भाड़
B) मौन
C) शान्ति
D) मार्गदर्शक
Related Questions - 3
DF का जो सम्बन्ध GI से और GI का जो सम्बन्ध JL से है, वही सम्बन्ध RT का ______________ से है।
A) XZ
B) UV
C) MO
D) UW
Related Questions - 4
जिस प्रकार Sink का सम्बन्ध Float से ही, उसी प्रकार Destroy का सम्बन्ध किससे है?
A) Enemy
B) Demolish
C) Alive
D) Create
Related Questions - 5
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
विरोधी : शत्रु : : विपत्ति : ?
A) मित्र
B) सक्रिय
C) प्रेम
D) कठिनाई