निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
गुफा, घोंसला, मांद
A) अस्तबल
B) शहर
C) गाँव
D) निवास स्थान
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
जिस प्रकार न्याय का सम्बन्ध अदालत से है, उसी प्रकार निम्नलिखित में से कौन-सा विद्यालय से सम्बन्धित है?
A) शिक्षक
B) छात्र
C) कक्षा
D) शिक्षा
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में भी वही विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
पेन्सिल, कलम, कागज
A) स्टेशनरी
B) रबड़
C) टेबिल
D) घड़ी
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Sphere : Hemisphere :: ?
A) Full Moon : New Moon
B) Desktop : Table
C) Square : Triangle
D) Full Day : Night
Related Questions - 4
ताले का चाबी से वही सम्बन्ध है, जो अपराध का _________ से है।
A) जाँच
B) रहस्य
C) अपराधी
D) दोषसिद्धि
Related Questions - 5
निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
tip → Pit, gum → mug, pool → ?
A) ploo
B) topo
C) lopo
D) loop