निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
सिंह, बाघ, तेन्दुआ
A) चीता
B) मांसाहारी
C) सर्कस
D) चिड़ियाघर
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Valuable : Invaluable : : ?
A) Costly : Cut-Rate
B) Frugality : Wealth
C) Thriftness : Cheap
D) Miserly : Philant ropic
Related Questions - 2
True, False से सम्बन्धित है, जैसे कि straight सम्बन्धित है।
A) Lend
B) Tend
C) Curve
D) Mend
Related Questions - 3
तैरना का मछली से वही सम्बन्ध है, जो रेंगना का ______________ से है।
A) खरगोश
B) मेंढ़क
C) साँप
D) बन्दर
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
मछली : गिल : : मानव : ?
A) ह्रदय
B) फेफड़ा
C) नाक
D) मुँह
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
SKIP : RIFL : : KYKZ : ?
A) WJHV
B) WJVH
C) JWVH
D) JWHV