Question :

निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।

 

सिंह, बाघ, तेन्दुआ


A) चीता
B) मांसाहारी
C) सर्कस
D) चिड़ियाघर

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।

 

सड़क : डामर ::?


A) गन्ना : चीनी
B) कपड़ा : कमीज
C) कमल : पेन्सिल
D) धातु : अयस्क

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या-युग्म चुनिए।

 

123 : 36 : : ? : ?


A) 729 : 13
B) 757 : 14
C) 572 : 18
D) 342 : 81

View Answer

Related Questions - 3


AG उसी प्रकार सम्बन्धित है। IO से, जिस प्रकार EK सम्बन्धित है


A) MS से
B) LR से
C) PV से
D) SY से

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।

 

कायर, बहादुर, ईमानदार


A) आडम्बरहीन
B) प्रसन्न
C) साहसी
D) सुन्दर

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या-युग्म चुनिए।

 

8425 : 5 : : ? : ?


A) 2312 : 2
B) 8723 : 12
C) 8213 : 7
D) 5721 : 5

View Answer