निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Sapling : Tree : : ?
A) Horse : Mare
B) River : Brook
C) Bud : Flower
D) Student : Teacher
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
जिस प्रकार जाजो का सम्बन्ध आओ से है, उसी प्रकार ऊँचा का सम्बन्ध किससे है?
A) ऊपर
B) नीचा
C) जम्प
D) स्टैण्ड
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
प्राण-संचरण, जीवन, जीवित
A) नश्वरता/मरणशीलता/घातकता
B) क्रियाशील होना
C) विद्यमान होना/अस्तित्व रखना
D) जीवनशक्ति
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Medicine : Science : : ?
A) Daughter : Father
B) School : College
C) Tomato : Vegetable
D) Penicillin : Aspirin
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
24 : 60 : : 120 : ?
A) 160
B) 220
C) 300
D) 108
Related Questions - 5
पैर का मनुष्य से वही सम्बन्ध है, जो खुर का __________ से है।
A) कुत्ता
B) गाय
C) बिल्ली
D) खरगोश