निर्देश :- प्रश्न में समानता का पता लगाइएँ।
हाथी, ऊँट, भैंस, जिराफ
A) इन सभी के द्वारा उत्पादित दूध लोगों द्वारा सेवन नहीं किया जा सकता
B) इन सभी के सींग है
C) ये सभी स्तनधारी हैं
D) इन सभी के बच्चे नहीं होते हैं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
रक्त जैसें शिरा से सम्बन्धित है वैसे ही तेल किससे सम्बन्धित है?
A) कार
B) इंजन
C) पाइपलाइन
D) पेट्रोल
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
ACEG : DFHJ : : QSUW : ?
A) TVNZ
B) XVTZ
C) TVXZ
D) XVTZ
Related Questions - 3
निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
draw → ward, post → stop, meat → ?
A) taem
B) eat
C) mate
D) team
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
बनाना : तोड़ना : : ?
A) पतला : छोटा
B) लम्बा : छोटा
C) मोटा : बड़ा
D) लम्बा : सबसे ऊपर
Related Questions - 5
कोशिका जैसे ऊतक से सम्बन्धित है जैसे ही ऊतक किससे सम्बन्धित है?
A) वस्तु
B) कान
C) कागज
D) अंग