निर्देश :- प्रश्न में समानता का पता लगाइएँ।
हाथी, ऊँट, भैंस, जिराफ
A) इन सभी के द्वारा उत्पादित दूध लोगों द्वारा सेवन नहीं किया जा सकता
B) इन सभी के सींग है
C) ये सभी स्तनधारी हैं
D) इन सभी के बच्चे नहीं होते हैं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
MAD : JXA : : RUN : ?
A) OSQ
B) PRJ
C) UXQ
D) ORK
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
महाराष्ट्र : भारत : : टेक्सास : ?
A) कनाडा
B) मैक्सिको
C) ब्राजील
D) यूएसए
Related Questions - 3
RT का जो सम्बन्ध VX से और BD का जो सम्बन्ध FH से है, वही सम्बन्ध KM का ______________ से है।
A) NP
B) OR
C) OQ
D) PR
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
BCFE : HILK : : NORQ : ?
A) TXWU
B) TXUW
C) TUXW
D) TVWX
Related Questions - 5
पहाड़ का घाटी से वही सम्बन्ध है, जो शत्रु का ______________ से है।
A) देश
B) परदेशी
C) संघर्ष
D) मित्र