निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
बनाना : तोड़ना : : ?
A) पतला : छोटा
B) लम्बा : छोटा
C) मोटा : बड़ा
D) लम्बा : सबसे ऊपर
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
WUS : DFH : : MKI : ?
A) LJH
B) GEC
C) OQS
D) NPR
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश : : राँची : ?
A) ओडिशा
B) झारखण्ड
C) उत्तराखण्ड
D) छत्तीसगढ़
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(3, 7, 15)
A) (2, 6, 10)
B) (4, 8, 18)
C) (5, 9, 17)
D) (7, 12, 19)
Related Questions - 4
निर्देश :- प्रश्न में समानता का पता लगाइएँ।
टमाटर, अमरुद, तरबूज, सन्तरा
A) ये सभी फल हैं
B) ये सभी लाल रंग के होते हैं
C) इनके अन्दर बड़े बीज होते हैं
D) यह भारत में सभी मौसमों में मिलते हैं
Related Questions - 5
जिस प्रकार मूली का सम्बन्ध मूल से है, उसी प्रकार बैंगन का सम्बन्ध किससे है?
A) फल
B) तना
C) फूल
D) मूल