Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।

 

कली : फूल : : ?


A) मिट्टी : कीचड़
B) पौधा : पेड़
C) नदी : हिमनदी
D) चिड़िया : पेड़

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।

 

(12 , 20 28)


A) (3 , 15, 18)
B) (18, 27, 72)
C) (18, 30, 42)
D) (7, 14, 28)

View Answer

Related Questions - 2


दिवस का रात्रि से वही सम्बन्ध है, गोधूलिवेला का _________ से है।


A) प्रातःकाल
B) मध्याह्र
C) सायंकाल
D) ऊषाकाल

View Answer

Related Questions - 3


मछली जैसे जल से सम्बन्धित है वैसे ही चिड़िया किससे सम्बन्धित है?


A) जल
B) भोजन
C) आकाश
D) वायु

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।

 

कुर्सी : लकड़ी : : ?


A) पुस्तक : मुद्रण
B) दर्पण : काँच (शीशा)
C) प्लेट (थाली) : भोजन
D) पर्स (बटुआ) : धन

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

ACEG : NPRT : : ADGJ : ?


A) NRTX
B) ORVX
C) NQSU
D) NQTW

View Answer