जिस प्रकार न्याय का सम्बन्ध अदालत से है, उसी प्रकार निम्नलिखित में से कौन-सा विद्यालय से सम्बन्धित है?
A) शिक्षक
B) छात्र
C) कक्षा
D) शिक्षा
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर एवं दाई ओर दो-दो पद दिए गए हैं, दोनों ओर के पदों में एक-एक पद लुप्त कर दिया गया है तथा उन्हें A एवं B द्वारा प्रदर्शित किया गया है। लुप्त पद प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में मौजूद हैं, आपकों उस सही विकल्प को ज्ञात करना है, जिससे कि (: :) के बाई ओर के दोनों पदों में जैसा सम्बन्ध बनता हो, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर के दोनों पदों में भी बनता हो, सही विकल्प की अक्षर संख्या आपका उत्तर होगा।
A : श्वानीय : : B : गोजातीय
A) A. कुत्ता, B. शेर
B) A. गाय, B. बछड़ा
C) A. भेड़िया, B. बैल
D) A. कुत्ता, B. बिल्ली
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
अँधेरा : प्रकाश : : ?
A) अपवित्र : संदूषित
B) उपार्जित : संचित
C) अस्वस्थ : रोगग्रस्त (विकृत)
D) गरम : ठण्डा
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या-युग्म चुनिए।
63 : 36 : : ? : ?
A) 94 : 49
B) 35 : 54
C) 47 : 72
D) 73 : 39
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
6 : 222 : : 7 : ?
A) 350
B) 343
C) 336
D) 210
Related Questions - 5
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
IC : 6 : : DP : ?
A) 14
B) 10
C) 12
D) 16