Nielit CCC Exam 2024

Nielit CCC Exam 2024


Nielit CCC Exam 2024 - हेल्लो स्टूडेंट ! अगर आप निएलित सीसीसी एग्जाम २०२३ की प्रिपरेशन करने जा रहे है| तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है| अगर सीसीसी एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले आपके मन में बहुत तरह के सवाल है तो हम आपको सीसीसी एग्जाम से सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे| जैसा की हम बता दे बहुत से छात्र ऐसे है जिनके मन में बहुत तरह के सवाल रहते है कि सीसीसी क्या है, सीसीसी कोर्स का लाभ क्या है, सीसीसी करने से कौन सी नौकरी मिलती है आदि|

 

सीसीसी क्या है? (What is CCC)

 

सीसीसी एक कंप्यूटर कोर्स है| इस कोर्स को कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए आरम्भ किया गया है| सीसीसी कोर्स का आयोजन NIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology) संस्था द्वारा किया जाता है| CCC का फुल फॉर्म Course on Computer Concepts है| कंप्यूटर साक्षरता बढाने के लिए सीसीसी कोर्स सभी लोगो के लिए एक बहुत अच्छा कोर्स है| सीसीसी कोर्स का आयोजन NIELIT संस्थान द्वारा हर महीने किया जाता है| देश का कोई भी नागरिक ट्रिपल सी कंप्यूटर कोर्स कर सकते है| सीसीसी कोर्स करने के लिए कोई पात्रता और आयु निर्धारित नहीं है| हालांकि इस कोर्स की मान्यता और अधिक बढ़ गयी है क्योंकि आजकल अधिकतर जगहों पर सीसीसी कोर्स डिप्लोमा की आवश्यकता होती है|

 

 

सीसीसी से सम्बंधित पूछे गए कुछ प्रश्न और उनके उत्तर -

 

 

सीसीसी का फुल फॉर्म क्या है?

 

सीसीसी (CCC) का फुल फॉर्म Couse on Computer Concept है|

 

 

सीसीसी कोर्स का लाभ क्या है?

 

सीसीसी कोर्स समापन कर लेने के बाद आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो जाएगी जिससे आप कंप्यूटर को उपयोग करने में सक्षम हो जायेंगे| सीसीसी कोर्स करने के बाद आपको इन्टरनेट से संबधित जानकारी, ईमेल भेजने और एमएस ऑफिस जैसे सॉफ्टवेयर पर काम करने की जानकारी आदि हो जाएगी|

 

 

सीसीसी कोर्स कितने महीने का होता है?

 

सीसीसी कोर्स की अवधि 3 माह होती है और यह कोर्स 80 घंटे का है| जिसमे Theory, Tutorial, Practical में बांटा गया है|

 

 

ट्रिपल सी की फीस कितनी है?

 

अगर आप सीसीसी करना चाहते है और यह जानना चाहते है की ट्रिपल सी की फीस कितनी है तो हम आपको बता दे की इस कोर्स को करने के लिए निएलित द्वारा आपसे 590 रु० फीस रजिस्ट्रेशन के रूप में लिया जायेगा| लेकिन अगर आप यही कोर्स किसी संस्थान द्वारा करते है, तो सभी संस्थान की फीस अलग अलग होती है| किसी भी संस्थान में सीसीसी कोर्स के लिए फीस 2-3 हजार तक चार्ज करते है, जिसमे सीसीसी रजिस्ट्रेशन चार्ज भी जुड़ा रहता है| 

 

 

ट्रिपल सी करने से कौन सी जॉब मिलती है?

 

जैसा की हम बता दे बहुत से छात्र के मन में रहता है कि CCC करने के बाद करने से कौन सी जॉब मिलती है?, CCC के बाद हम क्या कर सकते है, सीसीसी करने से कौन सी नौकरी मिलती है. उन सभी छात्रों के लिए हमारा जवाब है कि अगर आप सीसीसी कोर्स को उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आपको एक CCC Certificate मिलता है इस सर्टिफिकेट के द्वारा आप सरकारी तथा गैरसरकारी संस्थानों में नौकरी कर सकते है| जैसे कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री |

 

 

ट्रिपल सी में कितने नंबर से पास होते है?

 

सीसीसी एग्जाम में 100 क्वेश्चन (ऑब्जेक्टिव + ट्रू फाल्स प्रकार के ) पूछे जाते है| जो की 100 मार्क्स के होते है| सीसीसी में पास होने के लिए 50% मार्क पाने होते है|

 

 

सीसीसी परीक्षा कैसे पास करें?

 

ट्रिपल सी परीक्षा कैसे पास करे? ये प्रश्न बहुत सारे बच्चों के मन में होता है की सीसीसी एग्जाम को पास कैसे करे| हम आपको बता दे की सीसीसी को पास करने के लिए सिर्फ सीसीसी सिलेबस में दिया गया चैप्टर पढने के साथ-साथ CCC Online Test भी देना चाहिए और पुराने हल प्रश्न पत्र लगाने चाहिए, जिससे पता चले की आपकी तैयारी कैसी है और ऑनलाइन टेस्ट देने से आप खुद को परख सकते है और जान सकते है की आप सीसीसी में पास होने के लायक है या नहीं, और लगातार ऑनलाइन प्रैक्टिस करने से आप अपने सटीकता बढ़ा सकते है और समय के साथ खुद को बेहतर बना सकते है|


Exam Preparation in Hindi

CCC Online Test

46 Practice Set

Hindi

Open

CCC Topic Wise

31 Practice Set

Hindi

Open

Computer Fundamental

7 Practice Set

Hindi

Open

Operating System

5 Practice Set

Hindi

Open

Exam Preparation in English

CCC Online Test

15 Practice Set

English

Open

CCC Topic Wise

22 Practice Set

English

Open