सीसीसी एग्जाम की तैयारी कैसे करे | सीसीसी एग्जाम 2024

सीसीसी एग्जाम की तैयारी कैसे करे | सीसीसी एग्जाम 2024


सीसीसी एग्जाम की तैयारी कैसे करे - स्टूडेंट ! आज हम आपके लिये एक ऐसी पोस्ट लेकर आये है जिसमे आपके सारे क्वेश्चन का जवाब मिलेगा | जैसे सीसीसी की तैयारी कैसे करे ?, सीसीसी की तैयारी कहा से करे ?, सीसीसी के लिये कौन सी बुक अच्छी होती है | तो हम आपके सभी जवाब देंगे | आइये अब हम सभी प्रश्नों को एक-एक कर के जवाब देखते है -

 

 

सीसीसी एग्जाम की तैयारी कैसे करे ?

दोस्तों, taiyari24hour.com आपके exam को बेहतर बनाने के लिये पूरा प्रयास में लगा हुआ है और यहाँ पर हम आपके लिये हमेशा कुछ न कुछ नया लेकर आते रहते है | जैसा की हम आपको बता दे हमारे सभी सीसीसी स्टूडेंट अक्सर पूछते रहते है की सर, सीसीसी exam की तैयारी कैसे करे की अच्छा ग्रेड आये और कुछ स्टूडेंट ऐसे भी है जो केवल पास होना चाहते है | तो दोस्तों आपको पता होना चाहिए की बिना कर्म के कोई भी फल नहीं मिलता इसलिए फल पाने के लिये मेहनत तो करनी ही पड़ेगी | तो दोस्तों , हम आपको सीसीसी exam प्रिपरेशन का एक तरीका बता रहे है आप उसी को फॉलो कीजिये जो आपके सीसीसी एग्जाम के लिये बहुत important है -

 

 

सीसीसी exam में पूछे जाने वाले सभी टॉपिक नीचे दिया गया है और हम आपको यह भी बताएँगे की किस टॉपिक से लगभग कितने क्वेश्चन पूछे जायेंगे जो की हमारी टीम द्वारा analysis किया गया है जो समय समय पर बदले भी जायेंगे -

 

 

 

Topic No. of Questions
Introduction to Computer 16
Introduction to Operating System 9
Word Processing 6
M.S. Excel (Spreadsheet) 3
DOS 1
Powerpoint 3
Introduction to Internet and WWW 13
Email, Social Networking and E Governance 17
Digital Financial Tool and Application 9
Future Skill and Cyber Security 6
LibreOffice 17
Total Questions 100

 

अब आप इन सभी टॉपिक पर क्वेश्चन को तैयार करे और साथ ही साथ उसका मौक टेस्ट दे जो की हम आपको provide भी किये है जिसका लिंक नीचे दिया गया है | अगर आप सच में सीसीसी exam में अच्छा ग्रेड पाना चाहते है तो आप सभी टॉपिक पर अच्छे से तैयार करे फिर उसके बाद फुल प्रैक्टिस दे | क्युकी कुछ बच्चे ऐसे भी है जो अक्सर पूछते है की सर, मेरे मार्क्स 60 पार क्यों नहीं करते | इसीलिए हमेशा बोलता हु की पहले आप टॉपिक वाइज के क्वेश्चन तैयार कीजिये फिर उसके बाद फुल प्रैक्टिस लगाइए तभी आप 100 परसेंट रिजल्ट पाएंगे |

 

 

Note : जब भी आप टॉपिक वाइज का टेस्ट दे तो एक चीज़ याद रखे | जो भी टेस्ट आपने दिया है हो सकता है आप उस टेस्ट का आंसर सभी सही दिए हो या तो कुछ गलत भी कर सकते है | जब भी क्वेश्चन गलत हो जाये तो आप उस क्वेश्चन को याद कर ले या देखे की आखिर गलत क्यों हुआ और उस टेस्ट को दुबारा दे जब आपके सभी क्वेश्चन सही हो तभी आगे बढे और उसी से रिलेटेड टॉपिक के और टेस्ट दे जहा पर आपको यूनिक क्वेश्चन मिलेंगे|

 

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना न भूले - Thank You 

 

अभी शुरू करे अपनी तैयारी Taiyari24hour के साथ - CCC Exam Preparation


Exam Preparation in Hindi

CCC Online Test

46 Practice Set

Hindi

Open

CCC Topic Wise

31 Practice Set

Hindi

Open

Computer Fundamental

7 Practice Set

Hindi

Open

LibreOffice

3 Practice Set

Hindi

Open

Operating System

5 Practice Set

Hindi

Open

Exam Preparation in English

CCC Online Test

15 Practice Set

English

Open

CCC Topic Wise

22 Practice Set

English

Open