UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2022 | PDF Download

UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2022 | PDF Download


UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2022 | PDF Download : हेल्लो स्टूडेंट ! अगर आप उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) परीक्षा कि तैयारी कर रहे है और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करके सफल होना चाहते है तो उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक परीक्षा के सिलेबस को जानना होगा, क्यूंकि किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको उसका सिलेबस जान लेना चाहिए| ताकि आपको ये पता रहे की परीक्षा में किस प्रकार के क्वेश्चन पूछे जाते है| इसप्रकार से आपको अपनी तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी| इस पोस्ट में हम आपको UPSSSC Junior Assistant Exam का Detailed Syllabus बताएँगे|

 

यह परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) भर्ती के लिए आयोजित कि जाती है | UPSSSC Junior Assistant Exam वही उम्मीदवार दे सकते है जिन्होंने UPSSSC PET परीक्षा को पास किया है | UPSSSC जूनियर सहायक भर्ती के लिए निम्नलिखित चरणों में चयन प्रक्रिया कि जाती है -

 

1. Written Exam (लिखित परीक्षा)

2. Typing Test (टाइपिंग टेस्ट)

3. Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन)

 

1. UPSSSC Junior Assistant (Written Exam)

 

UPSSSC Junior Assistant (Written Exam) में Multiple Choice Question (बहुविकल्पीय प्रश्न) होते है | परीक्षा 65 अंक की होती है | यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में आयोजित करायी जाती है, उम्मीदवार अपने अनुसार भाषा का चयन कर सकते है | यूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक परीक्षा में कुल तीन खंड (3 Sections) होते है जो निम्नलिखित है -

 

I. Hindi Insight & Writing Ability

II. General Knowledge

III. General Intelligence Test/ Reasoning

 

I. Detailed Topic of Hindi Insight & Writing Ability

 

1. रस

2. मुहावरे

3. अलंकार

4. समास

5. विलोम

6. संधि

7. पर्यायवाची

8. लोकोक्तियाँ

9. तद्भव, तत्सम

10. वाक्यांशों के लिए एक शब्द

11. कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से सम्बंधित

12. अनेकार्थी शब्द वाक्य संशोधन

 

II. Detailed Topic of General Knowledge

 

1. Indian History

2. General Science

3. Freedom Movement

4. Indian Politics & Economics

5. World Geography & Population

6. Current Affairs of National & International Importance

7. Important Days

 

III. Detailed Topic of General Intelligence/Reasoning

 

1. Similarities and differences

2. Space visualization

3. Problem-solving, analysis, judgement

4. Decision making

5. visual memory

6. Discriminating observation

7. Relationship concepts

8. Figure classification

9. Arithmetical number series

10. Non-verbal series, etc.

11. Questions to test a candidate‘s ability to handle abstract ideas and symbols and their relationship

12. Arithmetical computation and other analytical functions

 

2. UPSSSC Junior Assistant (Typing Test)

 

लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही कौशल परीक्षा/टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।


Exam Preparation in Hindi

UPSSSC Junior Assistant

27 Practice Set

Hindi

Open

Junior Assistant [ GK ]

4 Practice Set

Hindi

Open

Junior Assistant [ Hindi ]

4 Practice Set

Hindi

Open

Junior Assistant [ Reasoning ]

4 Practice Set

Hindi

Open