Question :

जिन स्वरों के उच्चारण में सबसे कम समय लगे, उन्हें कहते हैं-


A) ह्रस्व स्वर
B) दीर्घ स्वर
C) प्लुत स्वर
D) अनुस्वार

Answer : A

Description :


जिन स्वरों के उच्चारण में सबसे कम समय लगे उसे मूल या ह्रस्व स्वर कहते हैं। किसी मूल या ह्रस्व को उसी स्वर के सात मिलने से जो स्वर बनता है, दीर्घ स्वर और जिस स्वर के उच्चारण में तिगुना समय लगे उसे प्लुप स्वर कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वर्णों को उनके ध्वनि गुणों के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A)  1. सघोष महाप्राण
 (B)  2. अघोष महाप्राण
 (C)  3. सघोष अल्पप्राण
 (D)  4. अघोष अल्पप्राण
   5. सघोष आनुवंशिक

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 2 3 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 1 3 4 2

View Answer

Related Questions - 2


किसी स्वर के उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है?


A) अनुस्वार
B) अनुनासिक
C) ह्रस्व
D) प्लुत

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा मूल दीर्घ स्वर नहीं है?


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 4


‘य’ का उच्चारण स्थान है-


A) ओष्ठ्य
B) दाँत
C) मूर्धा
D) तालु

View Answer

Related Questions - 5


‘वर्णों’ के क्रम पूर्वक अलग करना कहलाता है?


A) वर्णक्रम
B) व्यंजनक्रम
C) संधि-विच्छेद
D) वर्ण-विच्छेद

View Answer