Question :

इनमें संयुक्त व्यंजन कौन-सा है?


A) ढ़
B) ज्ञ
C)
D) ड़

Answer : B

Description :


क्ष, त्र, ज्ञ, श्र ये चारों संयुक्त व्यंजन हैं. ये दो या दो से ज़्यादा व्यंजनों के मेल से बने होते हैं|

 

संयुक्त व्यंजन के बारे में ज़्यादा जानकारी:


⇒ संयुक्त व्यंजन दो व्यंजनों के मिलने से बनते हैं.

⇒ इनमें से पहला वर्ण स्वर रहित होता है और दूसरा वर्ण स्वर सहित होता है.

⇒ संयुक्त व्यंजन से बने कुछ शब्द ये हैं:

मोक्ष, अक्षर, परीक्षा, क्षय, अध्यक्ष, समक्ष, कक्षा, मीनाक्षी, क्षमा, यक्ष, भिक्षा, आकांक्षा, परीक्षित.

ज्ञानी, अनभिज्ञ, विज्ञान, अज्ञात, यज्ञ, विज्ञापन, ज्ञाता, अज्ञान, जिज्ञासा, सर्वज्ञ, विशेषज्ञ, अल्पज्ञ.

विश्राम, आश्रम, श्राप, श्रुति, श्रीमान, कुलश्रेष्ठ, श्रमिक, परिश्रम, श्रवण, आश्रित, श्रद्धा, मिश्रण, श्रृंखला.


Related Questions - 1


निम्न में घोष वर्ण कौन-सा है?


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 2


वर्ण के प्रकार होते हैं।


A) ह्रस्व, स्वर, प्लुत
B) स्वर, व्यंजन, अयोगवाह
C) स्वर, व्यंजन
D) मूल व संयुक्त वर्ण

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दी की स्पर्श घोष, महाप्राण, ओष्ठ्य व्यंजन ध्वनि है


A) भ्
B) द्
C) थ्
D) ह्

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से ‘दंत्य’ वर्ण है-


A) ट्
B) च्
C)
D) त्

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वर्णों को उनके ध्वनि गुणों के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A)  1. सघोष महाप्राण
 (B)  2. अघोष महाप्राण
 (C)  3. सघोष अल्पप्राण
 (D)  4. अघोष अल्पप्राण
   5. सघोष आनुवंशिक

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 2 3 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 1 3 4 2

View Answer