Question :

स्वर रहित व्यंजन जब स्वर सहित व्यंजन से मिलता है, तब क्या कहलाता है?


A) संयुक्ताक्षर
B) द्वित्व
C) तालव्य
D) स्वरतंत्रीय

Answer : A

Description :


‘स्वर’ रहित व्यंजन जब स्वर सहित व्यंजन से मिलता है, तब संयुक्ताक्षर कहलाता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

द्वित्व (युग्मक ध्वनियाँ) – जब एक ही ध्वनि का द्वित्व हो जाए, तब वह युग्मक ध्वनि कहलाती है, जैसे- दिक्कत, अक्षुण्ण, प्रसन्नता।

द्वित्व ध्वनियाँ अधिकतर शब्द के बीच में आती हैं।

तालव्य – तालु और जीभ के स्पर्श से बोले जाने वाले वर्ण- इ, ई, च वर्ग, य, श।

स्वरतंत्रीय - ‘ह’ स्वतंत्रीय, स्वरयंत्र (कंठ के भीतर स्थित) सघोष, महाप्राण आदि में आता है।


Related Questions - 1


व्यंजन और स्वर के संयुक्त रुप को क्या कहते हैं?


A) वर्ण
B) ध्वनि
C) अक्षर
D) वाक्य

View Answer

Related Questions - 2


दो पदों के बीच में उचित विराम देना कहलाता है-


A) अनुतान
B) संगम
C) बलाघात
D) विराम

View Answer

Related Questions - 3


जिन वर्णो का उच्चारण नाक तथा मुख में होता है, वो __________ कहलाते हैं।


A) अनुस्वार
B) अनुनासिक
C) अंतस्थ
D) अयोगवाह

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कण्ठव्य व्यंजन है-


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी शब्दकोश में ‘क्ष’ का क्रम किस वर्ण के बाद आता है?


A)
B)
C) त्र
D) ज्ञ

View Answer