Question :

दो पदों के बीच में उचित विराम देना कहलाता है-


A) अनुतान
B) संगम
C) बलाघात
D) विराम

Answer : B

Description :


दो पदों के बीच में उचित विराम देना संगम कहलाता है, जैसे- ‘तुम्हारे’ के उच्चारण में ‘म्’ के पश्चात् ‘ह’ पर शीघ्र संक्रमण होता है। किंतु ‘तुम’- ‘हारे’ में पूर्ववत् संक्रमण नहीं होता। ‘म’ और ‘ह’ के बीच कुछ विराम (अवसान) होता है। इसी विराम को ‘संगम’ कहते हैं।

 

बलाघात- शब्द बोलते समय अक्षर विशेष तथा वाक्य बोलते समय शब्द विशेष पर जो बल पड़ता है, उसे बलाघात कहते हैं।


Related Questions - 1


‘क’ वर्ग में कितने वर्ण होते है?


A) पाँच
B) तीन
C) सात
D) दो

View Answer

Related Questions - 2


‘ड·’ का उच्चारण स्थान होता है-


A) नासिक्य
B) कंठौठ्य
C) मूर्द्धन्य
D) कंठतालव्य

View Answer

Related Questions - 3


अ, इ, उ को क्या कहा जाता है?


A) ह्रस्व स्वर वर्ण
B) प्लुप स्वर वर्ण
C) दीर्घ स्वर वर्ण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में असत्य कथन की पहचान कीजिए।


A) व्यंजन वर्गों के तीसरे, चौथे और पाँचवे व्यंजन सघोष हैं।
B) व्यंजन वर्गों के पहले और दूसरे व्यंजन अघोष हैं।
C) समस्त स्वर घोष ध्वनियाँ हैं।
D) सभी विसर्ग सघोष हैं।

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन एक अल्पप्राण ध्वनि है?


A)
B)
C)
D)

View Answer