Question :

दो पदों के बीच में उचित विराम देना कहलाता है-


A) अनुतान
B) संगम
C) बलाघात
D) विराम

Answer : B

Description :


दो पदों के बीच में उचित विराम देना संगम कहलाता है, जैसे- ‘तुम्हारे’ के उच्चारण में ‘म्’ के पश्चात् ‘ह’ पर शीघ्र संक्रमण होता है। किंतु ‘तुम’- ‘हारे’ में पूर्ववत् संक्रमण नहीं होता। ‘म’ और ‘ह’ के बीच कुछ विराम (अवसान) होता है। इसी विराम को ‘संगम’ कहते हैं।

 

बलाघात- शब्द बोलते समय अक्षर विशेष तथा वाक्य बोलते समय शब्द विशेष पर जो बल पड़ता है, उसे बलाघात कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वर्णों को उनके ध्वनि गुणों के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A)  1. सघोष महाप्राण
 (B)  2. अघोष महाप्राण
 (C)  3. सघोष अल्पप्राण
 (D)  4. अघोष अल्पप्राण
   5. सघोष आनुवंशिक

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 2 3 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 1 3 4 2

View Answer

Related Questions - 2


‘ड·’ का उच्चारण स्थान होता है-


A) नासिक्य
B) कंठौठ्य
C) मूर्द्धन्य
D) कंठतालव्य

View Answer

Related Questions - 3


जिन ध्वनियों के उच्चारण में श्वास वायु अधिक मात्रा में निकलती है, उसे कहते हैं-


A) अघोष
B) सघोष
C) अल्पप्राण
D) महाप्राण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-से शब्द में ‘ऋ’ की मात्रा का उपयोग हुआ है?


A) क्रिया
B) वर्षा
C) रिपु
D) वृष्टि

View Answer

Related Questions - 5


द् + अ + क् + ष् + अ = ?


A) दाग
B) दकष
C) दक्ष
D) दक्श

View Answer