Question :

निम्नलिखित में कौन-सा स्वर संवृत है?


A)
B)
C)
D)

Answer : C

Description :


संवृत स्वर – संवृत का अर्थ है- ‘कम खुला हुआ।’ जिन स्वरों के उच्चारण में मुख कम खुले, उन्हें संवृत स्वर कहते हैं, जैसे – इ, ई, उ, ऊ आदि। शेष विकल्प – आ (विवृत स्वर) और औ, ऐ (अर्द्ध विवृत स्वर)।


Related Questions - 1


जब एक ही ध्वनि का द्विवत्व हो जाए, तब वह क्या कहलाता है?


A) संयुक्त ध्वनियाँ
B) युग्मक ध्वनियाँ
C) संपृक्त ध्वनियाँ
D) पारस्परिक ध्वनियाँ

View Answer

Related Questions - 2


जो न तो पूर्ण रुप से स्वर है, न पूर्ण रुप से व्यंजन, उसे कहते हैं-


A) अर्द्धव्यंजन
B) अर्द्धस्वर
C) अर्द्धवर्ण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘सँगम’ शब्द में किस तरह की अशुद्धि है?


A) नुक्ता
B) रेफ
C) अनुनासिक
D) अनुस्वार

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित ध्वनियों में कौन-सी दंत्योष्ठ्य है?


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 5


‘र’ का विवरण है-


A) वर्त्स्य, लुंठित, सघोष, अल्पप्राण व्यंजन
B) वर्त्स्य, पार्शिवक, सघोष, महाप्राण व्यंजन
C) वर्त्स्य, संघर्षी, अघोष, अल्प्राण व्यंजन
D) वर्त्स्य, स्पर्शी, सघोष, महाप्राण व्यंजन

View Answer