Question :

नीचे अक्षरों का एक समूह दिया गया है जिसे 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 तथा 15 के रुप में संख्यांकित किया गया है। उसके नीचे दी गई संख्याओं का संयोजन करते हुए चार विकल्प दिए गए है, जिनमें कोई एक विकल्प दिए गए अक्षरों का अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करने के अनुरुप दिया गया है, उस विकल्प को ज्ञात करें।

 

G E D E M E N  L C  K  N   O  W  A  T

1 2  3 4 5 6 7  8 9 10 11 12 13 14 15


A) 14, 9, 10, 11, 12, 13, 8, 4, 3, 1, 2, 5, 6, 7, 15
B) 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14, 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15
C) 8, 7, 5, 4, 3, 2, 1, 6, 9, 10, 11, 13, 12, 14, 15
D) 6, 7, 8, 9, 10, 1, 2, 3, 4, 5, 15, 14, 13, 12, 11

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


शब्द PERSEVERANCE के पहले, चौथे, सातवें, नौवें और ग्यारहवें अक्षरों में से प्रत्येक का केवल एक बार उपयोग करते हुए यदि केवल एक ही अर्थपूर्ण शब्द बनाना सम्भव है, तो उस शब्द का दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बन सकते हैं, तो आपका उत्तर X और यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बन सकता है, तो आपका उत्तर Y है।


A) P
B) C
C) A
D) X

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों में अक्षरों के ऐसे कितने अक्षर-युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरों के बीच (पीछे तथा आगे दोनों दिशाओं में) शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?

 

PREAMBLE


A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन से अधिक

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नए शब्द बनाने के लिए निम्नलिखित प्रश्नों के शब्दों के बाद में कौन-सा एक अक्षर लगाया जा सकता है?

 

STAG, ENGAG, DAMAG, SEWAG


A) A
B) S
C) E
D) P

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए पाँच शब्दों पर आधारित हैं।

 

ROD ITS MUG RAY SEW

 

प्रश्न :- यदि प्रत्येक शब्द में तीसरा अक्षर पहला अक्षर बन जाता है, पहला अक्षर, दूसरा अक्षर तथा दूसरा अक्षर तीसरा अक्षर बन जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द अंग्रेजी के अर्थपूर्ण शब्द बनाएगा?


A) MUG तथा RAY दोनों
B) दिया गया कोई विकल्प भी अर्थपूर्ण शब्द नहीं बनाएगा
C) ROD तथा SEW दोनों
D) केवल ITS

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों में अक्षरों के ऐसे कितने अक्षर-युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरों के बीच (पीछे तथा आगे दोनों दिशाओं में) शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?

 

TREADMILL


A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन

View Answer