‘माँ’ शब्द का तत्सम है -
A) माता
B) मातृका
C) मातृ
D) अम्मा
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन-सा शब्द अरबी-फारसी उपसर्ग युक्त नहीं हैं ?
A) समवाय
B) नाकाम
C) हमसफर
D) बेधड़क
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) वह भाषा जो सार्वजनिक हो
(य) अर्थात् सारे राष्ट्र के निवासियों द्वारा
(र) और राजनीतिक कार्यो में जिसका प्रयोग किया जाए
(ल) बोली और समझी जा सके
(व) साथ ही साथ उसे संविधान द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो
(6) ऐसी भाषा को हम राष्ट्र भाषा कहेंगे।
A) य ल र व
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल
Related Questions - 3
दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए
कृतज्ञ-कृतघ्न
A) उपकार मानने वाला - उपकार न मानने वाला
B) उपकारी - अपकारी
C) अपकारी - उपकारी
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
Related Questions - 5
किस समास में प्रथम पद संख्यावाची तथा अन्तिम पद संज्ञा हो, वह है ।
A) द्वन्द् समास
B) तत्पुरुष समास
C) द्विगु समास
D) अव्ययीभाव समास