Question :

यदि शब्द HERITAGE के पहले और पाँचवें अक्षर को आपस में प्रतिस्थापित कर दिया जाए तथा इसी प्रकार दूसरे और छठे अक्षर को आपस में प्रतिस्थापित कर दिया जाए तथा आगे भी अक्षरों को इसी प्रकार प्रतिस्थापित किया जाए, तो इस पुनर्व्यवस्था में बाएँ से चौथे अक्षर और दाएँ से पहले अक्षर के मध्य अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार कितने अक्षर होंगे?


A) दो
B) कोई नहीं
C) तीन
D) एक

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


नीचे दिए गए अक्षरों की संख्याओं को इस प्रकार व्यवस्थित कीजिए, जिससे कि एक पक्षी का नाम बन जाए।

 

C P A O E C K

1 2 3 4  5 6 7


A) 5, 2, 3, 1, 4, 6, 7
B) 7, 6, 2, 5, 3, 1, 4
C) 2, 5, 3, 1, 4, 6, 7
D) 2, 5, 3, 1, 4, 7, 6

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया जाता है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - श्रृंखला में एकान्तर क्रम में क्रमशः 2 और 1 अक्षर छूटे हुए हैं।


A) ADFIKN
B) BEGJLN
C) CFHKLO
D) DFIKNP

View Answer

Related Questions - 3


यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो बाई ओर 11वें अक्षर के ठीक बाई ओर से कौन-सा अक्षर होगा?


A) R
B) Q
C) O
D) N

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया जाता है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - श्रृंखला में दो निकटवर्ती अक्षरों के बीच छूटे हुए अक्षरों की संख्या 3 के गुणज में आगे बढ़ती जाती है।


A) AELVI
B) GKOTZ
C) LORUX
D) DHLPU

View Answer

Related Questions - 5


यदि शब्द SEQUENTIAL के पहले, पाँचवें, नौवें तथा दसवें अक्षरों से अंग्रेजी का कोई सार्थक शब्द बनना है, तो उसका दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि ऐसा कोई शब्द बनना सम्भव न हो, तो आपका उत्तर Y है और यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बनना सस्भव हो, तो आपका उत्तर X होगा।


A) S
B) A
C) E
D) X

View Answer