अंग्रेजी वर्णमाला में प्रारम्भ से 7वाँ अक्षर तथा अन्त से 14वाँ अक्षर के ठीक बीच में कौन-सा अक्षर होगा?
A) H
B) I
C) J
D) K
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया जाता है, ज्ञात कीजिए?
प्रश्न - पूर्ववर्ती अक्षर को छोड़ते हुए विन्यास किया गया है।
A) TSWVZA
B) TSWVZY
C) HILKON
D) POSRUV
Related Questions - 2
निर्देश : प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों में अक्षरों के ऐसे कितने अक्षर-युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरों के बीच (पीछे तथा आगे दोनों दिशाओं में) शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
APPLE
A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन
Related Questions - 3
शब्द CITRUS में प्रत्येक स्वर के पहले वाले वर्ण को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार उसके अगले वर्ण में बदल दिया जाए और बाकी सभी वर्ण नहीं बदले, तब नए शब्द में कौन-सा वर्ण नहीं होगा?
A) I
B) V
C) T
D) S
Related Questions - 4
निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों में अक्षरों के ऐसे कितने अक्षर-युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरों के बीच (पीछे तथा आगे दोनों दिशाओं में) शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
CONFUSED
A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन से अधिक
Related Questions - 5
अंग्रेजी वर्णमाला में बाई ओर से 18वें अक्षर के बाई ओर 10वाँ अक्षर कौन-सा होगा?
A) B
B) A
C) H
D) I