निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - अंग्रेजी अक्षर, अक्षर वर्णमाला के क्रमानुसार हैं।
A) IHGFE
B) QRSPO
C) IJKLM
D) POQRS
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
अंग्रेजी वर्णमाला में बाई ओर से 18वें अक्षर के बाई ओर 10वाँ अक्षर कौन-सा होगा?
A) B
B) A
C) H
D) I
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया जाता है, ज्ञात कीजिए?
प्रश्न - पूर्ववर्ती अक्षर को छोड़ते हुए विन्यास किया गया है।
A) TSWVZA
B) TSWVZY
C) HILKON
D) POSRUV
Related Questions - 3
निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - दो अक्षरों के बीच तीन अक्षर छूटे हुए हैं।
A) PRTVW
B) FILOS
C) IMQJB
D) KOSWA
Related Questions - 4
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए।
TRANQUILITY
A) QUILT
B) TRINITY
C) TRAIN
D) TRINGLE
Related Questions - 5
यदि शब्द RESIDUAL के अक्षरों को बाएँ से दाएँ इस प्रकार पुनः क्रमबद्ध किया जाए कि पहले सभी व्यंजनों को वर्णमाला के क्रम में लगाया जाए और फिर सभी स्वरों को वर्णमाला के क्रम में लगाया जाए, तो दाएँ से पाँचवाँ अक्षर कौन-सा होगा?
A) S
B) A
C) U
D) R