Question :

‘क्रोध’ शब्द का पर्यायवाची है -


A) संताप
B) अमर्ष
C) वैमनस्य
D) भाँति

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


हम जो कुछ देख रहे हैं, सुन्दर है सत्य नहीं है।

यह दृश्य जगत भासित है, बिन कर्म शिवत्व नहीं है।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) 14-14 मात्राओं की यति से 28 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
B) 10-10 वर्णो की यति से 20 वर्णो वर्णिक छंद
C) 13-13 मात्राओं की यति से 26 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
D) 15-15 मात्राओं की यति से 30 मात्राओं वाला मात्रिक छंद

View Answer

Related Questions - 2


उसी तपस्वी से लंबे थे, देवदार दो चार खड़े ।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) अनुप्रास
B) प्रतीप
C) रुपक
D) यमक

View Answer

Related Questions - 3


जिन समस्त पदों में पहला शब्द संख्यावाची हो और उससे समुदाय का बोध होता हो तो उसे कहते हैं -


A) द्विगु समास
B) द्वन्द् समास
C) कर्मधारय समास
D) अव्ययीभाव समास

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

अम्बुज-अम्बुधि


A) बादल-कमल
B) समुद्र-बादल
C) कमल-समुद्र
D) भ्रमर-मकरन्द

View Answer

Related Questions - 5


किसी के प्रति उदारता एवं कृपापूर्वक किया जानेवाल व्यवहार


A) विग्रह
B) निग्रह
C) अवग्रह
D) अनुग्रह

View Answer